समस्तीपुर: पैराशूट नेताओं पर बीजेपी का भरोसा बरकरार है. 2015 की तरह इस बार भी सक्रिय कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया गया है.अब बीजेपी से पूछा जा रहा है क्या स्थानीय चहरे चुनाव जिताऊ नहीं, या फिर कोई और रणनीति है.
उजियारपुर विधानसभा सीट पर पैराशूट नेता
2015 में जिले के कई नेताओं को दरकिनार कर पूर्व मंत्री व जेडीयू नेत्री रेणु कुशवाहा पर बीजेपी ने दांव लगाया था. उन्हें समस्तीपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था. वैसे बीजेपी की इस रणनीति पर रेणु कुशवाहा फेल हो गयीं थीं. एक बार फिर बीजेपी ने बड़े नेताओं को साइड लाइन कर दिया है और उजियारपुर विधानसभा सीट पर दांव लगाया है. उजियारपुर विधानसभा सीट पर फिर पैराशूट उम्मीदवार प्रो. शील कुमार को स्थान दिया गया है.
बीजेपी में मचा भूचाल
लोजपा , राजद जैसे कई दलों में शामिल पूर्व विधायक शील कुमार को टिकट दिए जाने के बाद से ही जिला बीजेपी के अंदर भूचाल मचा है. खासतौर पर वैसे नेता जिनका इस चुनाव में टिकट पक्का माना जा रहा था, उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. माना जा रहा है उजियारपुर से शील कुमार को टिकट देने में स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की अहम भूमिका है