समस्तीपुर: जिले के पटेल मैदान में 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया. जिले की प्रभारी मंत्री बीमा भारती ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान डीएम, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के वरीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.
आकर्षण का केंद्र रहीं झांकियां
गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस बलों के साथ-साथ महिला पुलिस जवान और एनसीसी कैडेट के परेड का जज्बा भी दिखा. सबसे पहले मंत्री ने परेड की सलामी ली. इस दौरान कई विभागों की झांकी निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. विभिन्न थीमों पर आधारित इन झांकियों के जरिए जल- जीवन- हरियाली, स्वास्थ्य आदि से जुड़ी जानकारी और संदेश देने की कोशिश की गई.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश, डिप्टी CM सुशील मोदी और तेजस्वी यादव ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस दौरान जिले के तमाम वरीय अधिकारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी और स्कूली बच्चे सहित पूरे शहर के लोग मौजूद रहे. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम दिखे. झंडोत्तोलन से पहले डीएम और पुलिस अधीक्षक ने मैदान में परेड का निरीक्षण किया. जिसके बाद पटेल मैदान में तिरंगा फहराया गया.