समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर एसबीआई शाखा में लूट की कोशिश करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लूटेरा आठवीं का छात्र है. आरोपी किशोर को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया. फिर उसे बाल सुधार गृह भेजने का आदेश दिया है. अभिभावक ने कोर्ट में स्कूलस्तर पर होने वाली परीक्षा में शामिल होने की अर्जी दी थी. जिसके बाद कोर्ट ने उसे अभिभावक के साथ घर जाने व परीक्षा देने की अनुमति दी है. उसे अगले 1 मार्च को फिर कोर्ट में हाजिर होने का आदेश भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Samastipur News : पिस्टल दिखाकर SBI लूटने पहुंचे अपराधी को बैंक कर्मियों ने दबोचा, दूसरा फरार
किशोर चाकू लेकर घुस गया बैंक: पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोर मुजफ्फरपुर के स्टेशन के पास एक दुकान से चाकू चुराकर ट्रेन पकड़कर समस्तीपुर आ गया. बुधवार की सुबह समस्तीपुर के व्यस्त मारवाड़ी बाजार स्थित एसबीआई शाखा के खुलते ही वह चाकू लेकर बैंक के अंदर घुस गया. इस दौरान उसने वहां कार्यरत एक महिला बैंक कर्मी से चाकू के बल पर लॉकर की चाबी मांगने लगा.
महिला कर्मी व गार्ड को घायल किया: चाकू लेकर किशोर बैंक के अंदर फंसता देख उसकी हक्कीबक्की गुम हो गई. बैंक में मौजूद महिला कर्मी व गार्ड को घायल कर वहां से भागने के प्रयास किया लेकिन उसी समय नगर थाने की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने किशोर को चाकू के साथ पकड़ लिया. पुलिस आरोपी को किशोर साबित होने के बाद उसे जूविनाइल कोर्ट में पेश किया.
किशोर घर से भाग गया था : पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोर मुजफ्फरपुर के एक बड़े निजी विद्यालय में पढ़ता है. वह बीते मंगलवार को अपने घर मुजफ्फरपुर से भाग गया था. इसको लेकर उसके परिजनों ने मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में आवेदन भी दिया था. किशोर का पिता मुजफ्फरपुर के पब्लिकेशन हाउस में काम करता है. आर्थिक जरूरतों को पूरा करने को लेकर आठवीं के इस छात्र ने बैंक लूटने का ही प्लान बना लिया
"बैंक लूटेरा किशोर है. उसे कोर्ट के आदेश के बाद बाल सुधार गृह भेज जा रहा है. उसके साथ आए दूसरे शख्स की भी तलाश की जा रही है." -विनय तिवारी, पुलिस अधीक्षक