समस्तीपुर: रोसड़ा शहर के विभिन्न जगहों पर सुरक्षा की अनदेखी कर पैसेंजर के आने-जाने का सिलसिला जारी है. अनलॉक 1.0 शुरू होते ही बाजार खुलने के बाद भीड़ शुरू हो गई है. कहने को तो शर्तों के साथ सभी दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया, लेकिन यह सब केवल कागजी साबित हो रहा है.
ऑटो रिक्शा भी चलाया जा रहा है लेकिन नियमों का पालन नहीं हो रहा है. सेड़वा गांव में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. हाट बाजारों में भीड़ इकट्ठा कर लोग सामान की खरीदारी कर रहे हैं. ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया है ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियम और एहतियात एक मात्र बच गया है. उत्तर बिहार सहित समस्तीपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, दूसरी ओर इस लॉकडाउन में कई दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए हैं.
लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि आवश्यक कार्य से निकलने पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य है. लेकिन, इसका पालन नहीं हो रहा. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा दिख रहा है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. सरकार के निर्देशानुसार बाजारों में मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन ऑटो रिक्शा चालक नियम को नहीं मान रहे हैं.