समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में इंडियन बैंक में लूट का प्रयास करने की सूचना है. जानकारी के अनुसार रामबाबू चौक के पास की घटना है. सात की संख्या में आए बदमाशों ने बैंक में लूटने का प्रयास किया. लेकिन, गार्ड और लोगों की सजगता से वे लोग अपनी प्रयास में सफल नहीं हो सके. एक बदमाश को पकड़ लिया गया. छह अपराधी मौके से फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में दिनदहाड़े लूट: ज्वेलरी दुकान में मालिक-कर्मचारियों को बंधक बनाकर 1 करोड़ की लूट
क्या हुआ थाः बैंक के गार्ड की मुस्तैदी की वजह से ये लूट असफल हो गई. लुटेरे ने बैंक के भीतर मैनेजर के चेंबर तक घुस आए थे. उनकी कनपटी पर पिस्टल सटाकर चेस्टरूम की चाबी मांगने ही वाले थे कि पीछे से गार्ड ने बंदूक के बट से उसपर हमला कर दिया. हमला होते ही लुटेरा थोड़े देर के डिस्बैलेंस हो गया. तब तक चेंबर में ही बैठा एक दूसरा शख्स (संभवत: ग्राहक) ने लुटेरे को दबोच लिया.
इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग, पुलिस ने खदेड़कर दो बदमाशों को पकड़ा
लुटेरे काे मौका नहीं दियाः स्थानीय लोगों ने बताया कि लुटेरे 7 की संख्या में इंडियन बैंक की शाखा के भीतर घुसे. उनकी मंशा थी कि कम समय में ज्यादा से ज्यादा कैश लूटकर फरार हो जाएं. लेकिन उनकी जल्दबाजी ने ही उन्हें फंसा दिया. गार्ड ने एक लुटेरे को जरा भी मौका नहीं दिया. शोर होते ही बाकी बदमाश फरार हो गए. एक आरोपी को बैंक के अंदर ही पकड़ लिया गया.
''7 की संख्या में अपराधी इंडियन बैंक की शाखा में मैनेजर के पास पहुंचे. एक ने कनपटी पर पिस्टल सटा दी. इसी बीच गार्ड ने राइफल की बट से उसके सिर पर वार किया. चोट लगते ही वहीं मौजूद दूसरे आदमी ने लुटेरे को दबोच लिया. एक लुटेरा पकड़ा गया है. बाकी 6 फरार हो गए''- स्थानीय निवासी