समस्तीपुर(शिवाजीनगर): जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कच्ची सड़कों पर जलजमाव और कीचड़ की समस्या होने लगी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, जिले के बल्लीपुर गांव में समाजसेवा करने वाले युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया.
बताया जाता है कि बल्लीपुर गांव के 4 वॉर्डों में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान थे. जिसे देखते हुए सूरज कुमार चौधरी सड़कों पर ईटों का टुकड़ा गिरवने का काम करवा रहा था. इससे नाराज कुछ लोगों ने उस पर पीछे से हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया.
गांव में बना है तनावपूर्ण माहौल
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि गांव के फूलनंद चौधरी, पिंकू चौधरी, उदय चंद चौधरी, राजा चौधरी और टीपू चौधरी ने सूरज चौधरी पर पीछे से हमला किया है. वहीं, घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गया है. गांव में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है.
मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलते ही हथौड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, घायल के फर्द बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस अरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.