समस्तीपुर: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने समस्तीपुर में कार्रवाई करते हुए एक सहायक विद्युत अभियंता को तीन हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों उनके कार्यालय में गिरफ्तार किया (assistant electrical engineer arrest in samastipur) है. निगरानी विभाग की टीम ने सहायक विद्युत अभियंता को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गई है. निगरानी की इस कारवाई से हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें-घूस लेते रंगेहाथ धराए कार्यपालक अभियंता, विजिलेंस टीम मारा छापा, घर में मिली अकूत संपत्ति
सहायक विद्युत अभियंता गिरफ्तार: गिरफ्तार सहायक विद्युत अभियंता की पहचान सुनील कुमार के रूप में की गई है. जो समस्तीपुर के सरायरंजन कार्यालय में कार्यरत है. उसी कार्यालय से गिरफ्तार कर निगरानी की टीम उन्हें पटना ले गई है. कार्रवाई के संबंध में निगरानी डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया है कि रूलर रेवेन्यू फ्रेंचाइजी के द्वारा मीटर रीडिंग के लाइसेंस को रिनुअल करने के एवज में सहायक विद्युत अभियंता के द्वारा घूस की मांग की गई थी.
निगरानी की टीम ने रंगे हाथों दबोचा: निगरानी डीएसपी ने बताया कि घूस की मांग किए जाने के बाद मीटर रीडिंग करने वाले कर्मी ने इसकी शिकायत निगरानी को की. शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम ने मामले की जांच की. मामला को सत्य पाते हुए सहायक विद्युत अभियंता को तीन हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों निगरानी की टीम ने दबोच लिया.
"रूलर रेवेन्यू फ्रेंचाइजी के द्वारा मीटर रीडिंग के लाइसेंस को रिनुअल करने के एवज में सहायक विद्युत अभियंता के द्वारा घूस की मांग की गई थी. जिसके बाद मीटर रीडिंग करने वाले कर्मी ने निगरानी में इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम ने मामले की जांच की. मामला को सत्य पाते हुए सहायक विद्युत अभियंता को तीन हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों निगरानी की टीम ने दबोच लिया है."- खुर्शीद आलम, डीएसपी, निगरानी
ये भी पढ़ें- सारणः विजिलेंस की टीम ने अधीक्षण अभियंता को रंगे हाथ घूस लेते किया गिरफ्तार