समस्तीपुर: कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर जहां पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान शिवाजी नगर के सभी दुकान बंद रहने के कारण पशुओं को चारा नसीब नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर पशुपालक सैकड़ों पशुओं को लेकर जमुई से पैदल चलकर शिवाजी नगर पहुंच गए हैं. पशुओं को चारा नहीं मिलने के कारण पशुपालक भी परेशान हैं.
पशुपालक अपने जीवन को बचाने के लिए घरों से सूखी रोटी मांग कर किसी तरह अपने जिन्दगी काट रहे हैं. लेकिन पशुओं को चारे के बगैर जीवना मुश्किल लगने लगा है. जमुई से आए पशुपालकों ने बताया कि पशु के भोजन-पानी की तलाश में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है.
भोजन की तलाश में खा रहे ठोकर
जहां एक ओर सरकार कोरोना वायरस से रोकथाम को लेकर सभी आला अधिकारियों को फरमान जारी कर क्षेत्र के सभी असहाय मजदूरों के लिए सहायता देने की घोषणा भी कर चुकी है. लेकिन ऐसे मजदूर और पशुपालकों का क्या होगा जो कोरोना वायरस से पहले ही अपने घरों से निकलकर अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. बता दें कि सभी क्षेत्रों में असहाय लोगों की मदद के लिए सामुदायिक निर्देश के बावजूद संबंधित अधिकारी पूरी तरह उदासीन है. वहीं, बाहर से आने वाले लोग भोजन की तलाश में दर-दर की ठोकर खा रहे हैं.