समस्तीपुर: बर्ड फ्लू के दस्तक ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया है. वैसे संक्रमण के साथ-साथ इससे जुड़ी अफवाह कुछ कम खतरनाक नहीं है. एहतियात के तौर जिला पशुपालन विभाग इसको लेकर गंभीर दिख रहा है. विभाग ने इस संबंध में अलर्ट भी जारी किया है.
'राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का किया जा रहा पालन'
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. कृष्णा प्रसाद के अनुसार जिले में वैसे तो अबतक इससे जुड़ा कोई भी मामला सामने नहीं आया है. बर्ड फ्लू को लेकर राज्य की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. पॉल्ट्री कारोबार से जुड़े लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.
ये भी पढ़ेंः फर्जी डिग्रियों के आधार पर सेवा में बने शिक्षकों के मामले पर HC ने राज्य सरकार से मांगा पूरा ब्यौरा
पॉल्ट्री कारोबार पर दिख रहा असर
गौरतलब है की बर्ड फ्लू की आशंका का असर पॉल्ट्री कारोबार पर पड़ने लगा है. बीमारी के डर से बहुतेरे लोग चिकेन से परहेज करने लगे है. जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग ब्लॉक स्तर पर इससे जुड़े मामले की निगरानी को लेकर टास्क फोर्स बनाने की तैयारी में भी जुट गया है.