समस्तीपुर: जिले में पशुपालन विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान की तैयारी की जा रही है. विभाग पशुओं को कई गंभीर बीमारियों से बचाने को लेकर यह अभियान चला रहा है. वहीं, कई लंबित मांगों को लेकर टीकाकरण कर्मी के आंदोलन की वजह से जिला पशुपालन विभाग इसको लेकर असमंजस में है.
असमंजस की स्थिति में पशुपालन विभाग
बता दें कि जिले में 14 फरवरी से पालतू पशुओं को कई मौसमी बीमारी से बचाने को लेकर पीपीआर वैक्सिनेशन का काम शुरू होने वाला था. लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ाकर 24 फरवरी कर दी गई है. विभागीय सूत्रों के अनुसार इस अभियान को लेकर पशु टीकाकर्मी ने अपनी सेवा नियमित करने समेत कई अन्य मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं. इन्ही वजहों से इस वैक्सिनेशन को लेकर जिला पशुपालन विभाग असमंजस की स्थिति में है.
पशुओं के वैक्सिनेशन की तैयारी
पशुओं के टीकाकरण और कर्मियों के आंदोलन पर जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. एजाज अहमद ने कहा कि आंदोलन को लेकर अब तक कोई लिखित जानकारी विभाग को नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना मिलने पर टीकाकर्मियों की मांग के अनुसार वरीय अधिकारियों को जानकारी दी जाएगी. बता दें कि पशुओं के वैक्सिनेशन को लेकर 14 से 28 फरवरी तक का समय जिले में निर्धारित किया गया है.