ETV Bharat / state

समस्तीपुर: रोसड़ा नगर पंचायत में वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मियों ने किया हड़ताल - sweeper on strike due to non-payment of salary

करोना महामारी के समय में भी रोसड़ा नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने काम किया. लेकिन उनको समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिससे परेशान सभी सफाई कर्मियोंं ने हड़तालल कर दिया है. साथ ही अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

angry sweeper on strike for not getting salary in rosera nagar panchayat
मानदेय नहीं मिलने पर सफाई कर्मियों ने किया हड़ताल
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 6:08 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना महामारी के समय काम करने वाले सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिया गया है. इससे नाराज सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दिया. जिससे शहर में जगह-जगह कचरों का ढ़ेर लगा है. उसके दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

angry sweeper on strike for not getting salary in rosera nagar panchayat
रोसड़ा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने किया हड़ताल

बता दें कि जिले के रोसड़ा नगर पंचायत के सफाई कर्मयों को 2 महीने से मानदेय नहीं मिला है. जिससे नाराज सफाई कर्मी ने काम-काज ठप कर दिया है. बताया जा रहा है कि रोसड़ा नगर पंचायत में सफाई का कार्य एक निजी एजेंसी के जरिए चल रहा है. उसी निजी एजेंसी के अंदर कार्यरत सफाई कर्मियों ने काम ठप कर दिया है.

angry sweeper on strike for not getting salary in rosera nagar panchayat
शहर में लगा कचरे का ढ़ेर

सड़कों पर लगा है कचरे का ढ़ेर
हड़ताल कर रहे सफाई कर्मियों का कहना है कि उनलोगों को भुगतान नहीं किए जाने से घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. कोरोना महामारी के समय में भी जान जोखिम में डालकर शहर की सफाई कर रहे हैं. अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. इससे परेशानी हो रही है.

angry sweeper on strike for not getting salary in rosera nagar panchayat
सफाई कर्मियों के हड़ताल के नहीं हो रहा कचरे का उठाव

'बजट की कमी के कारण नहीं हुआ भुगतान'
इस मामले को लेकर रोसड़ा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जयचंद्र अकेला ने बताया कि सफाई कर्मियों के हड़ताल से संबंधित लिखित या मौखिक किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई थी. रोसड़ा नगर पंचायत में बजट नहीं होने के कारण भुगतान नहीं हो सका है. जल्द ही इन लोगों का वेतन भुगतान किया जाएगा.

समस्तीपुर: कोरोना महामारी के समय काम करने वाले सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिया गया है. इससे नाराज सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दिया. जिससे शहर में जगह-जगह कचरों का ढ़ेर लगा है. उसके दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

angry sweeper on strike for not getting salary in rosera nagar panchayat
रोसड़ा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने किया हड़ताल

बता दें कि जिले के रोसड़ा नगर पंचायत के सफाई कर्मयों को 2 महीने से मानदेय नहीं मिला है. जिससे नाराज सफाई कर्मी ने काम-काज ठप कर दिया है. बताया जा रहा है कि रोसड़ा नगर पंचायत में सफाई का कार्य एक निजी एजेंसी के जरिए चल रहा है. उसी निजी एजेंसी के अंदर कार्यरत सफाई कर्मियों ने काम ठप कर दिया है.

angry sweeper on strike for not getting salary in rosera nagar panchayat
शहर में लगा कचरे का ढ़ेर

सड़कों पर लगा है कचरे का ढ़ेर
हड़ताल कर रहे सफाई कर्मियों का कहना है कि उनलोगों को भुगतान नहीं किए जाने से घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. कोरोना महामारी के समय में भी जान जोखिम में डालकर शहर की सफाई कर रहे हैं. अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. इससे परेशानी हो रही है.

angry sweeper on strike for not getting salary in rosera nagar panchayat
सफाई कर्मियों के हड़ताल के नहीं हो रहा कचरे का उठाव

'बजट की कमी के कारण नहीं हुआ भुगतान'
इस मामले को लेकर रोसड़ा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जयचंद्र अकेला ने बताया कि सफाई कर्मियों के हड़ताल से संबंधित लिखित या मौखिक किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई थी. रोसड़ा नगर पंचायत में बजट नहीं होने के कारण भुगतान नहीं हो सका है. जल्द ही इन लोगों का वेतन भुगतान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.