समस्तीपुर: कोरोना महामारी के समय काम करने वाले सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिया गया है. इससे नाराज सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दिया. जिससे शहर में जगह-जगह कचरों का ढ़ेर लगा है. उसके दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
![angry sweeper on strike for not getting salary in rosera nagar panchayat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-01-roshra-me-shafai-karmi-hartal-par-bhc10098_09062020163919_0906f_1591700959_781.jpg)
बता दें कि जिले के रोसड़ा नगर पंचायत के सफाई कर्मयों को 2 महीने से मानदेय नहीं मिला है. जिससे नाराज सफाई कर्मी ने काम-काज ठप कर दिया है. बताया जा रहा है कि रोसड़ा नगर पंचायत में सफाई का कार्य एक निजी एजेंसी के जरिए चल रहा है. उसी निजी एजेंसी के अंदर कार्यरत सफाई कर्मियों ने काम ठप कर दिया है.
![angry sweeper on strike for not getting salary in rosera nagar panchayat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-01-roshra-me-shafai-karmi-hartal-par-bhc10098_09062020163919_0906f_1591700959_106.jpg)
सड़कों पर लगा है कचरे का ढ़ेर
हड़ताल कर रहे सफाई कर्मियों का कहना है कि उनलोगों को भुगतान नहीं किए जाने से घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. कोरोना महामारी के समय में भी जान जोखिम में डालकर शहर की सफाई कर रहे हैं. अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. इससे परेशानी हो रही है.
![angry sweeper on strike for not getting salary in rosera nagar panchayat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-01-roshra-me-shafai-karmi-hartal-par-bhc10098_09062020163919_0906f_1591700959_433.jpg)
'बजट की कमी के कारण नहीं हुआ भुगतान'
इस मामले को लेकर रोसड़ा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जयचंद्र अकेला ने बताया कि सफाई कर्मियों के हड़ताल से संबंधित लिखित या मौखिक किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई थी. रोसड़ा नगर पंचायत में बजट नहीं होने के कारण भुगतान नहीं हो सका है. जल्द ही इन लोगों का वेतन भुगतान किया जाएगा.