समस्तीपुर : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शिवाजी नगर प्रखंड के शंकरपुर पंचायत स्थित काजी डुमरा गांव निवासी प्रमोद पासवान के 19 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार की हत्या तमिलनाडु के कोयबंतूर में कर दी गई. जानकारी के अनुसार कुछ महीनों से तमिलनाडु में रखकर रमेश पाइप लाइनिंग का काम कर रहा था. घर की माली हालत खराब होने की वजह से महज कुछ ही महीने पहले ठेकेदार के माध्यम से युवक रोजी रोजगार की तलाश में तमिलनाडु गया था.
तमिलनाडु स्थित कुंदन इंडस्ट्रीज नाम के कंपनी में पाइप लाइनिंग का काम कर रहे युवक की मौत की खबर मिलते ही काजी डुमरा गांव में कोहराम मच गया. युवक की हत्या की खबर 15 अगस्त को ही परिवार वालों को मिल गई थी. इसी क्रम में तमिलनाडु पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को रमेश के शव को उसके पैतृक गांव का डुमरा पहुंचाया गया.
पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
स्थानीय लोगों ने बताया कि रमेश पिता काफी बीमार चल रहे थे. घर की माली हालत को देख रमेश रोजी रोजगार की तलाश में निकला था. जहां उसकी हत्या कर दी गई है. पीड़ित परिवार के लोगों ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि बिहार में रोजगार के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं होने के कारण मजदूर दूसरे राज्यों में पलायन करने को विवश हैं.