ETV Bharat / state

समस्तीपुर: प्रवासी मजदूरों के बच्चों का सरकारी स्कूलों में नामांकन शुरू, 15 जुलाई तक चलेगा अभियान

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 5:43 PM IST

समस्तीपुर में प्रवासी मजदूरों के बच्चों का सरकारी स्कूलों में नामांकन शुरू हो गया है. यह विशेष अभियान 15 जुलाई तक चलेगा.

samastipur
समस्तीपुर न्यूज

समस्तीपुर: जिले में प्रवासी मजदूरों के बच्चों का सरकारी स्कूलों में नामांकन शुरू हो गया है. इस अभियान के तहत ऐसे बच्चों का चयन बीते कई सप्ताह से किया जा रहा था. वहीं अगले 15 जुलाई तक विशेष नामांकन अभियान के तहत इनका दाखिला अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूलों में किया जायेगा.

बच्चों का नामांकन शुरू
कोरोना संकट काल में विभिन्न राज्यों से लौटे जिले के प्रवासी मजदूरों के लिए जहां रोजगार के अवसर तलाशे जा रहे हैं. वहीं अब ऐसे लोगों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के मद्देनजर, जिले में नामांकन अभियान शुरू हो गया है. इस योजना के तहत प्रवासी मजदूरों के बच्चों की तलाश की जा रही थी. अब अपने-अपने और क्षेत्र में बच्चों के नामांकन का काम शुरू हो गया है.

15 जुलाई तक चलेगा अभियान
जिला मुख्यालय के मगरदही मिडिल स्कूल की एचएम ने इस अभियान को लेकर कहा कि विशेष नामांकन अभियान अगले 15 जुलाई तक चलेगा. वहीं इस दौरान बाहर से आये बच्चों की तलाश भी स्कूल स्तर पर की जा रही है. बता दें प्रवासी बच्चों को स्कूल से जोड़ने के मद्देनजर, सभी ब्लॉक के शिक्षा पदाधिकारी, एचएम और शिक्षा मित्र को बाल पंजी बनाने का निर्देश दिया गया था. वहीं अब चयनित बच्चों का विशेष अभियान के तहत नामांकन शुरू किया गया है.

समस्तीपुर: जिले में प्रवासी मजदूरों के बच्चों का सरकारी स्कूलों में नामांकन शुरू हो गया है. इस अभियान के तहत ऐसे बच्चों का चयन बीते कई सप्ताह से किया जा रहा था. वहीं अगले 15 जुलाई तक विशेष नामांकन अभियान के तहत इनका दाखिला अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूलों में किया जायेगा.

बच्चों का नामांकन शुरू
कोरोना संकट काल में विभिन्न राज्यों से लौटे जिले के प्रवासी मजदूरों के लिए जहां रोजगार के अवसर तलाशे जा रहे हैं. वहीं अब ऐसे लोगों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के मद्देनजर, जिले में नामांकन अभियान शुरू हो गया है. इस योजना के तहत प्रवासी मजदूरों के बच्चों की तलाश की जा रही थी. अब अपने-अपने और क्षेत्र में बच्चों के नामांकन का काम शुरू हो गया है.

15 जुलाई तक चलेगा अभियान
जिला मुख्यालय के मगरदही मिडिल स्कूल की एचएम ने इस अभियान को लेकर कहा कि विशेष नामांकन अभियान अगले 15 जुलाई तक चलेगा. वहीं इस दौरान बाहर से आये बच्चों की तलाश भी स्कूल स्तर पर की जा रही है. बता दें प्रवासी बच्चों को स्कूल से जोड़ने के मद्देनजर, सभी ब्लॉक के शिक्षा पदाधिकारी, एचएम और शिक्षा मित्र को बाल पंजी बनाने का निर्देश दिया गया था. वहीं अब चयनित बच्चों का विशेष अभियान के तहत नामांकन शुरू किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.