समस्तीपुर: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की गई है. सड़कों पर वेबजह घूमने वालों पर सख्ती दिखायी जा रही है. वहीं इस लॉक डाउन में खुले दो दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है.
![1](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-02-lock-down-me-dookano-par-karyvahi-pkg-7205026_27032020152108_2703f_01480_402.jpg)
कोरोना के फैलाव को रोकने के मद्देनजर 21 दिनों के लॉक डाउन को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है. निर्देशित जरूरी दुकानें जरूर खुल रही हैं, लेकिन नियम के खिलाफ खुली दुकानों पर अब कार्रवाई हो रही है.
![2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-02-lock-down-me-dookano-par-karyvahi-pkg-7205026_27032020152111_2703f_01480_421.jpg)
जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के गोला रोड में दो खुली दुकानों को सील कर दिया गया. वहीं दोनों दुकानदारों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार पुलिस की सख्ती के बावजूद एक पान दुकान व दूसरा श्रृंगार दुकान खुले हुए थे.