समस्तीपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलते ही देशभर में आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. जिले में भी कार्यकर्ता ढोल की थाप पर जमकर नाचे और रैली के रूप में शहर में निकलकर लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
जिले के मगरदही घाट स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर 'आप' कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के लिए जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ता रंग गुलाल लगाकर नाचते हुए शहर में विजय जुलूस निकाला. एक दूसरे को बधाई दी. इस दौरान 'आप' जिलाध्यक्ष ने बताया कि लोगों ने विकास के नाम पर वोट किया है. दिल्ली वासियों के वजह से यह जीत मिली है. इस जीत को लेकर जिले में जश्न मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 'तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार' स्लोगन के साथ तेज प्रताप ने जारी किया पोस्टर
तीसरी बार केजरीवाल बनेंगे सीएम
बता दें कि 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को 62.59% वोट डाले गए थे. बीजेपी 22 साल और कांग्रेस 7 साल से सत्ता से दूर है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं. वे पहली बार 2013 में 48 दिन इस पद पर रहे, फिर इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने दूसरी बार 14 फरवरी 2015 को सत्ता संभाली थी.