ETV Bharat / state

समस्तीपुर: बीते साल की तुलना में मिली थोड़ी राहत, 23.10 फीट नीचे है भूगर्भ जलस्तर - groundwater level

जल संकट के समस्याओं के बीच रिपोर्ट थोड़ी राहत जरूर दे रही है. वैसे जिस तरह दिनों-दिन तापमान बढ़ता जा रहा है, इस साल भी जिले के कुछ हिस्सों में भूगर्भ जलस्तर फिर से हलकान कर सकता है.

groundwater level is 23.10 feet below
groundwater level is 23.10 feet below
author img

By

Published : May 4, 2020, 11:35 PM IST

समस्तीपुर: बीते साल जिले के लोगों ने पहली बार जल संकट की समस्या को काफी करीब से महसूस किया. हालांकि इस साल भूगर्भ जलस्तर को लेकर कुछ राहत की खबर है. जिला लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल जिले में जल स्तर में मामूली राहत की बात है. बीते अप्रैल में जहां जिले का भूगर्भ जलस्तर 24.3 फीट नीचे था, इस साल ये 23.10 फीट नीचे है.

नीचे जा रहे वाटर लेवल के हालातों के बीच आई बेहतर रिपोर्ट
भले ही यह मामूली इजाफा हो लेकिन लगातार नीचे जा रहे वाटर लेवल के हालातों के बीच यह बेहतर संकेत हैं. बीते साल में इस वक्त जिले का ऐसा कोई भी इलाका नहीं था, जहां जलस्तर चापाकल या फिर पानी के मोटर के जद से काफी नीचे ना चला गया हो. हालात इतने खराब हुए कि टैंकर के जरिए शहर से लेकर गांव तक पानी पंहुचाया गया.

groundwater level is 23.10 feet below
पानी की समस्या से जूझते लोग

बढ़ते तापमान के बीच फिर से हलकान कर सकता है जलस्तर
जल संकट के समस्याओं के बीच यह रिपोर्ट थोड़ी राहत जरूर दे रही है. वैसे जिस तरह दिनों-दिन तापमान बढ़ता जा रहा है, इस साल भी जिले के कुछ हिस्सों में जलस्तर फिर से हलकान कर सकता है.

समस्तीपुर: बीते साल जिले के लोगों ने पहली बार जल संकट की समस्या को काफी करीब से महसूस किया. हालांकि इस साल भूगर्भ जलस्तर को लेकर कुछ राहत की खबर है. जिला लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल जिले में जल स्तर में मामूली राहत की बात है. बीते अप्रैल में जहां जिले का भूगर्भ जलस्तर 24.3 फीट नीचे था, इस साल ये 23.10 फीट नीचे है.

नीचे जा रहे वाटर लेवल के हालातों के बीच आई बेहतर रिपोर्ट
भले ही यह मामूली इजाफा हो लेकिन लगातार नीचे जा रहे वाटर लेवल के हालातों के बीच यह बेहतर संकेत हैं. बीते साल में इस वक्त जिले का ऐसा कोई भी इलाका नहीं था, जहां जलस्तर चापाकल या फिर पानी के मोटर के जद से काफी नीचे ना चला गया हो. हालात इतने खराब हुए कि टैंकर के जरिए शहर से लेकर गांव तक पानी पंहुचाया गया.

groundwater level is 23.10 feet below
पानी की समस्या से जूझते लोग

बढ़ते तापमान के बीच फिर से हलकान कर सकता है जलस्तर
जल संकट के समस्याओं के बीच यह रिपोर्ट थोड़ी राहत जरूर दे रही है. वैसे जिस तरह दिनों-दिन तापमान बढ़ता जा रहा है, इस साल भी जिले के कुछ हिस्सों में जलस्तर फिर से हलकान कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.