समस्तीपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के घोषलेन में अपराधियों ने गल्ला व्यवसाई को गोली मारकर उसके पास से 3 लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएचम भेज दिया.
नगर थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर भीड़भाड़ वाले मुहल्ले घोषलेन में तगादा कर के लौटने के क्रम में ताजपुर के थोक गल्ला व्यवसाई सुनील कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग दौड़े और जख्मी सुनील कुमार को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल ले आये.
पुलिस कर रही अपराधियों का तलाश
घटना की सूचना पर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जख्मी सुनील कुमार से घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शहर के सभी इलाकों को सील कर दिया गया है. हालांकि जख्मी की गंभीर हालत देखते हुए पुलिस घायल का लिखित बयान नहीं ले पाई है.