समस्तीपुर: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रोसड़ा अनुमंडल में कोरोना संक्रमिक 6 नए मरीज मिले हैं. इससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं, इस खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
बीएफ डॉ. विश्व विजय सिंह ने बताया कि पॉजिटिव आए मरीजों में रोसड़ा अनुमंडल के पांचवा हसनपुर के एक व्यक्ति शामिल हैं. इनमें एक 6 साल की बच्ची भी शामिल है. इन सभी मरीजों का सैंपल बीते शुक्रवार को जांच के लिए भेजा गया था. कुल 90 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सभी को भेजा गया आइसोलेशन सेंटर
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही सभी मरीज बाहर से अपने घर लौटे थे. सभी लोग अपने घर में ही रह रहे थे. वहीं, सभी मरीजों को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है. बीडीओ मोहम्मद महताब आलम ने बताया कि तीन अलग-अलग पंचायत में पाए गए 5 पॉजिटिव मरीज के घर के चारों ओर की सीमाओं को सील कर दिया गया है.