समस्तीपुर: जिले के हसनपुर में ट्रेन और बैलगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना जिले के हसनपुर के शंकरपुर गुमटी के पास की है.
रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बैलगाड़ी पर सवार सातों लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक ही ट्रेन आ गई. इस कारण ये हादसा हो गया. अचानक आई ट्रेन ने किसी को भागने का मौका तक नहीं दिया.
हसनपुर पीएचसी में घायलों का इलाज
हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए हसनपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे हैं. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.