समस्तीपुर: कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन-2 का तय तारीख भले करीब आता जा रहा है. लेकिन इस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ समस्तीपुर पुलिस काफी सख्त है. कार्रवाई के आंकड़े बताते हैं कि लॉकडाउन उल्लंघन मामले में करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, दर्जनभर लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.
52 लाख वसूला गया जुर्माना
विभागीय जानकारी के अनुसार इस लॉकडाउन में वेबजह और बगैर अनुमति के वाहन चालकों से करीब 52 लाख रुपये अब तक जुर्माना वसूला गया है. लॉकडाउन को लेकर पुलिस की ओर से सभी को घरों में रहने की अपील की गई. साथ ही सरकारी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है.