समस्तीपुर: जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र स्थित कोल्हुआ घाट के पास अज्ञात अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक दीपक सिंह को पिस्टल दिखाकर लूटपाट कर ली. अपराधियों ने 4 लाख 85 हजार रुपये लूट लिए. इसके साथ ही दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की.
सीएसपी संचालक दीपक सिंह लगमा गांव के रहने वाले हैं. वो जहांगीरपुर में सेंटर चलाते हैं. सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे वो दूधपुरा से पैसे लेकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपारधियों ने उनसे रुपये लूट लिए.
लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
पीड़ित दीपक सिंह ने बताया कि जैसे ही वो बेहट पुल के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार 3 अज्ञात अपराधी उसका पीछा करते हुए पहुंचे और उसे रोक दिया. तीनों अपराधियों में से एक ने पिस्टल निकाला और उसके बट से हमला कर दिया. जिससे वो घायल हो गया. इसके बाद अपराधी पैसों से भरा बैग लेकर फरार होने लगे तो फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के रहने वाले लोग जमा हो गए. लोगों ने उसे घायल हालात में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई. हालांकि मौके पर पुलिस देर से पहुंची. इससे नाराज लोगों ने पुलिस के विरोध में नारेबाजी की. साथ ही जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.