समस्तीपुरः जिले में डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय की ओर से तीन दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया. किसान मेला का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी और विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया.
किसान मेला का आयोजन
किसान मेला के उद्घाटन से पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने विश्वविद्यालय की ओर से अलग-अलग तरह से कुल 155 स्थानों का भी उद्घाटन रिबन काटकर किया. साथ ही सभी स्टालों का निरीक्षण महेश्वर हजारी और कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया.
किसानों के प्रशिक्षण के लिए खास व्यवस्था
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से यह बहुत ही अनोखा प्रयास है. जिसके माध्यम से आने वाले किसानों को कई तरह की बातें सीखने को मिलेगी. मंत्री ने कहा कि यहां आने वाले किसानों के प्रशिक्षण के लिए खास व्यवस्था की जानी चाहिए. जिससे किसान जब लौटकर अपने घर जाएं, तब इसका उपयोग अपने खेत में करें. जिससे वह अधिक से अधिक लाभ कमा सके.