समस्तीपुरः बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को कोरोना संक्रमण के 12,222 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बात समस्तीपुर की करें तो बुधवार को जिले में 186 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. नए 186 मामलों के साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुआ एक हजार से अधिक हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर बढ़ी चौकसी, यात्रियों की हो रही जांच
एक्टिव मरीजों की संख्या 1029
वहीं जिले में ठीक होनेवाले कोरोना मरीजों की बात करें तो बीते चौबीस घण्टों में 62 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1029 हो गई है. बुधवार को यहां 3,258 संदिग्धों की जांच की गई जिसमें से 186 लोग पॉजिटिव मिले. जिला जनसम्पर्क विभाग के आंकड़ो के अनुसार, बीते चौबीस घण्टों में यहां 62 मरीज ठीक हुए
जिले में रिकवरी दर 85.00
बता दें कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुए कोरोना जांच में एक बार फिर समस्तीपुर मुख्यालय के रूरल क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. वैसे जिले में अभी रिकवरी का दर 85.00 है , वहीं पाजिटिविटी का दर 0.66 है. गौरतलब है की , जिले में कोविड पॉजिटिव मरीज की संख्या 6242 है, जिसमे 5306 अबतक ठीक हो गए है । वहीं जिले में 192 कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं