समस्तीपुर: जिले में कोरोना जहां गंभीर होते जा रहा है. वहीं लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते कुछ दिनों के आंकड़ों पर गौर करे तो चार दिनों के अंदर 7693 लोगों की जांच हुई. जिसमें 1488 संक्रमित पाये गये. जबकि 1280 लोगों ने कोरोना को मात दी.
कोरोना का कहर जारी
कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. जिससे लोग चिन्तित है. जिले में पॉजिटिविटी दर 0.99 फीसदी है. वंहीं, रिकवरी दर 74.79 फीसदी है. मई माह में अब तक 1488 नए मरीजों के साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2915 है.
ये भी पढ़ें- जिसके नाम से हिल जाता था बिहार, उस शहाबुद्दीन को सीवान की मिट्टी तक नसीब नहीं हुई
गौरतलब है कि जिले में सात कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाये गए हैं. अब तक तक के आंकड़ों के अनुसार 422 बेड के इन सभी अस्पतालों में 107 मरीज विभिन्न अस्पतालों में एडमिट हैं.