समस्तीपुरः देश में वैश्विक महामारी कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 11 सरकारी और निजी अस्पतालों का चयन किया गया है. साथ ही पहले चरण में वैक्सीनेशन के लिए 18 हजार हेल्थ वर्करों का रेजिस्ट्रेशन किया गया है.
दो निजी अस्पतालों का किया गया चयन
कोरोना के खिलाफ समस्तीपुर में ड्राई रन सफल होने के बाद अब वैक्सीनेशन की भी तैयारी पूरी कर ली गई है. सिविल सर्जन कार्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार, जिले में चार अनुमंडल अस्पताल और पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. साथ ही जिला मुख्यालय में दो निजी अस्पतालों का इसके लिए चयन किया गया है.
चयनित अस्पताल होंगे टीकाकरण केंद्र
चयनित अस्पतालों में रोसड़ा, दलसिंहसराय, पूसा, पटोरी अनुमंडल अस्पताल, सरायरंजन, हसनपुर, उजियारपुर, कल्याणपुर और मोरवा पीएचसी शामिल हैं. चयनित अस्पताल टीकाकरण केंद्र होंगे. साथ ही जिला मुख्यालय के बहादुरपुर और आदर्श नगर स्थित एक निजी अस्पताल का चयन किया गया है.
16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी से भारत में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के शुरू होने की घोषणा की है. टीकाकरण के लिए सभी राज्यों की सरकारों ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसके लिए दो बार देशव्यापी अभ्यास भी किया गया है. कोवीशील्ड और कोवैक्सी को उत्पादन केंद्र से लेकर टीकाकरण बूथ तक पहुंचाने की व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है.