समस्तीपुर: कोरोना संकट के बढ़ते खतरनाक आंकड़ों के बीच जिले के 102 एम्बुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. एम्बुलेंस चालकों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान उनके सहयोगी के साथ मारपीट और बदसलूकी की है. बहरहाल जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है. उनका हड़ताल जारी रहेगा.
सदर अस्पताल में बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के बैनर तले धरने पर बैठे संघ और पीड़ित एम्बुलेंस चालक का आरोप ने आरोप लगाया है कि पिछले नौ जुलाई को हसनपुर और 10 जुलाई को विथान में गश्ती पुलिस ने मरीज ले जा रहे एम्बुलेंस चालक के साथ मारपीट और बदसलूकी की है. यही नहीं धरनारत चालकों ने आरोप लगाया कि जिले में लगातार पुलिसकर्मियों द्वारा एम्बुलेंस चालकों को परेशान किया जाता रहा है.
संघ चालकों से बातचीत में जुटा स्वास्थ्य महकमा
धरनारत एम्बुलेंस चालकों ने आगे कहा कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है. जिले में डायल 102 एम्बुलेंस पूरी तरह से बंद रहेंगे. साथ ही उनका अनिश्चितकालीन हड़ताल भी जारी रहेगा. वहीं, हड़ताल पर बैठे संघ के नेताओं के साथ स्वास्थ्य विभाग वार्ता करने के लिए जुटा हुआ है. वहीं, वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है.