ETV Bharat / state

सिमरी बख्तियारपुर उपचुनावः RJD से जफर आलम और VIP से दिनेश निषाद ने भरा पर्चा - पूर्व मंत्री दिनेशचंद्र यादव

सिमरी बख्तियारपुर सीट पूर्व मंत्री दिनेशचंद्र यादव के मधेपुरा से सांसद बनने के बाद खाली हुआ था. जदयू ने जहां पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. 21 अक्टूबर को मतदान होगा.

सहरसा
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 11:52 PM IST

सहरसाः जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को राजद से जफर आलम और वीआईपी से दिनेश निषाद ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन करने के बाद दिनेश निषाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वीआईपी पार्टी समाज के उपेक्षित तबके के अधिकार के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता ने यहां से वीआईपी को जिताने का मन बना लिया है.

सहरसा
नामांकन के बाद राजद प्रत्याशी जफर आलम

जफर आलम ने जनसभा को किया संबोधित
राजद उम्मीदवार जफर आलम सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन कर बाहर निकले तो हजारों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वहां से वे सीधे सिमरी बख्तियारपुर हाई स्कूल मैदान पहुंचे जहां एक उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार जनविरोधी है. राज्य में बाढ़ आ गई है लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. जफर आलम ने कहा कि जनता बदलाव चाह रही है.

पेश है रिपोर्ट

21 अक्टूबर को होगा मतदान
यह सीट पूर्व मंत्री दिनेशचंद्र यादव के मधेपुरा से सांसद बनने के बाद खाली हुई थी. जदयू ने जहां पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट सहेत विधानसभा की चार अन्य सीटो और समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.

सहरसाः जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को राजद से जफर आलम और वीआईपी से दिनेश निषाद ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन करने के बाद दिनेश निषाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वीआईपी पार्टी समाज के उपेक्षित तबके के अधिकार के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता ने यहां से वीआईपी को जिताने का मन बना लिया है.

सहरसा
नामांकन के बाद राजद प्रत्याशी जफर आलम

जफर आलम ने जनसभा को किया संबोधित
राजद उम्मीदवार जफर आलम सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन कर बाहर निकले तो हजारों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वहां से वे सीधे सिमरी बख्तियारपुर हाई स्कूल मैदान पहुंचे जहां एक उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार जनविरोधी है. राज्य में बाढ़ आ गई है लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. जफर आलम ने कहा कि जनता बदलाव चाह रही है.

पेश है रिपोर्ट

21 अक्टूबर को होगा मतदान
यह सीट पूर्व मंत्री दिनेशचंद्र यादव के मधेपुरा से सांसद बनने के बाद खाली हुई थी. जदयू ने जहां पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट सहेत विधानसभा की चार अन्य सीटो और समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.

Intro:सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उप चुनाव में आज राजद उम्मीदवार के रूप में जफर आलम ने जहां अपना नामांकन दाखिल किया।वहीं वीआईपी पार्टी से दिनेश निषाद ने नामांकन कर महागठबंधन के बीच दोस्ताना संघर्ष का एलान कर दिया।

Body:दरअसल ये सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय है जहां से नामांकन करने के बाद राजद उम्मीदवार जफर आलम के बाहर निकलने पर राजद के हजारों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से जीत का माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वहां से निकलकर वे सिमरीबख्तियारपुर हाई स्कूल मैदान पहुंचे जहां एक महती जनसभा को संबोधित किया। महागठबंधन के लिये खासकर राजद के लिये प्रतिष्ठा का सीट बना सिमरी बख्तियारपुर विधासभा सभा का उपचुनाव ।दरअसल यह सीट पूर्व मंत्री दिनेशचंद्र यादव के मधेपुरा से सांसद बनने के बाद खाली हुआ था जद(यू) ने जहां पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया।वहीं राजद के ओर से जफर आलम ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपने पूर्व निर्धारित समय पर नामांकन दाखिल किया।नामांकन के पश्चात हाई स्कूल मैदान पहुंचे जहां एक महती जन सभा का आयोजन किया गया था वहां महागठबंधन के वीआईपी व हम पार्टी को छोड़ कर महागठबंधन के कई नेता के अलावे राजद के तीन विधायक व कई पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री मौजूद रहे।सभा मे मुख्य रूप से विधायक अरुण कुमार,अब्दुल गफूर के अलावे मधेपुरा राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर के अलावे पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह मौजूद रहे।सभी ने एक स्वर से राजद प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।बाद में पत्रकारों के सवाल का जबाव देते हुये राजद प्रत्याशी जफर आलम ने अपनी जीत सुनिश्चित बताते हुये कहा कि हमारी पार्टी गरीबो ,शोषितों व पीड़ितों की मदद व क्षेत्र के विकास के नाम पर वोट मांगेगी और जनता विकास के नाम वोट देगी। उन्होंने कहा कि जनता पर हमें पूर्ण विश्वास है कि जीत हमारी होगी और जीत जनता की होगी इस बीच जब उनसे महागठबंधन के घटक वीआईपी के उम्मीदवार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उम्मीद जतायी कि वो भी महागठबंधन धर्म को निभाते हुये हमे मदद करेगी और अपने उम्मीदवार का नामांकन वापस लेगी।वही एक सवाल के जबाव कि हरेक ओर एनडीए गठबंधन की हवा चल रही है पर उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर में ऐसा कुछ नही है ।उनकी जीत सुनिश्चित है।
वहीं दूसरी ओर वीआईपी पार्टी का दिनेश निषाद ने अपना नामांकन कर महागठबंधन में मचे घमासान को साबित कर दिया।हालांकि पत्रकारों के सवाल पर वीआईपी प्रत्याशी ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर से उनकी पार्टी ने पूर्व में ही महागठबंधन के घटक दलों को बता दिया था कि यहां से वो अपना उम्मीदवार देंगे फिर भी राजद ने यहां से बिना उनके नेता को विश्वास में लिये उम्मीदवार घोषित कर दिया ।हालांकि इन्होंने भी उम्मीद जतायी कि महागठबंधन धर्म का पालन राजद करेगी और यहां से अपने प्रत्याशी को वापस कर लेगी
Conclusion:फिलवक्त सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के दो घटक दलों ने अपना अपना प्रत्याशी का नामांकन करवा कर यहां दोस्ताना संघर्ष का एलान कर दिया है।इससे जहां महागठबंधन में मचे रार खुल कर सामने आ गया है वहीं राजद में भी टिकट नही मिलने से नाराज चल रहे नेताओं ने भी विरोध का बिगुल बजा कर राजद में बवाल मचा दिया है वैसे हार जीत किसकी होगी यह तो 21अक्टूबर को होने वाले मतदान के बाद ही पता चलेगा।पर वर्तमान में हरेक दल अपनी जीत का दावा करने से गुरेज नहीं करते।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.