सहरसा : जिले में रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन से राखी बंधवाने आए एक 25 वर्षीय युवक को बदमाशों ने छिनतई के दौरान गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना बुधवार को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के गायत्री स्कूल के पास घटित हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार गोली पीड़ित युवक के पैर में लगी है. वहीं पीड़ित का पहचान खगड़िया जिले के अमनी गांव निवासी प्रवीण कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ित युवक खगड़िया के अमनी गांव से सिमरी बख्तियारपुर के आजाद नगर स्थित अपने बहन के घर राखी बंधवाने आया था. इसके बाद बुधवार को सुबह बाइक से अपने घर खगड़िया वापस लौट रहा था. इसी दौरान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के गायत्री स्कूल के पास अज्ञात बदमाशों ने बाइक रोककर मोबाइल और नगदी छीनने की कोशिश की.
जांच में जुटी पुलिस
- ग्रामीणों ने आगे बताया कि छिनतई की घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक के पैर में गोली मार दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.