सहरसा: बिहार में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ (Increasing Crime In Bihar) रहा है. बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला (Crime in Saharsa) सौरबाजार थाना क्षेत्र का है. जहां सोमवार देर रात जीरो माइल चौक के पास अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे 7 गोली लगने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिजन और लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद एसडीपीओ के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
ये भी पढ़ें: सनकी पति ने तीसरी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पहले भी कर चुका है दो पत्नी की हत्या
सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या: मृतक की पहचान सौरबाजार थाना के चंदौर पूर्वी पंचायत के तरूण यादव के रूप में की गई है. बेखौफ अपराधियों ने सौरबाजार के जीरो माइल के पास चौक पर तरूण की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोग शव को लेकर सौरबाजार थाना पहुंच गए और अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सदर एसडीपीओ पहुंचे और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. जिसके बाद एसडीपीओ ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पैसों की लेन-देन को लेकर हत्या: वहीं, परिजनों ने बताया कि मनीष कुमार ने पैसा देने के लिए तरूण को फोन कर घर से बुलाया था. जिसके बाद जीरो माइल चौक के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि पैसों की लेनदेन में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Saran Crime News: अपराधियों ने दवा व्यापारी को मारी गोली, 2 लाख रुपए लूटकर फरार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP