सहरसा: वेलेंटाइन डे को लेकर प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को देखना और इसकी शिकायत गांव में करना एक युवक को महंगा पड़ गया. लड़की के प्रेमी ने युवक की गोली मारकर हत्या की (Youth shot dead in Saharsa). मामला सहरसा जिले के सौर बाजार थाना अंतर्गत पतरघट ओपी के पहाड़पुर का बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना अंतर्गत डेफरा गांव की लड़की पहाड़पुर में अपने ननिहाल में रहती थी. यहीं पास के गांव सुरमाहा किशुनपुर के एक युवक से उसका प्रेम संबंध था.
ये भी पढ़ें- पटना में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने पाली-मसौढ़ी मार्ग किया जाम
12 फरवरी को दोनों प्रेमी युगल गांव के बांस बाड़ी में मिल रहे थे, जिसे युवक ने देख लिया और इसकी चर्चा गांव में कर दी. फिर क्या था लड़की ने इसकी सूचना अपने प्रेमी को दी और प्रेमी ने मृतक को बुला कर गोली मार दी. घटना के बाद घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया, जहां इसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक का साला किशोर यादव की माने तो 35 वर्षीय उनके जीजा मृतक छोटू यादव पहाड़पुर वार्ड 15 के रहने वाले हैं, जिन्होंने प्रेम प्रसंग में दोनों को मिलते देख लिया था.
इस बात की जानकारी जब उसके द्वारा परिवारवालों को दी गई तो लड़की ने इसकी सूचना प्रेमी अजित कुमार को दे दी. अजित बीती रात अपने चार-पांच साथियों के साथ आया और छोटू कुमार को घर से बाहर बुला कर ले गया और गोली मार दी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया. जहां इसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद पतरघट ओपी की पुलिस लड़की को पूछताछ के लिए ले गई है.
वहीं, इस बाबत पुलिस अधिकारी देवेंद्र ठाकुर की माने तो मामला पतरघट ओपी क्षेत्र के किशनपुर पंचायत पहाड़पुर का है. जहां छोटू यादव को गोली मारी गई. अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पतरघट ओपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतक की पत्नी के आवेदन पर तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- Begusarai Crime News: संदेहास्पद हालत में युवक का मिला शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP