सहरसा: बिहार के सहरसा में आपसी विवाद (Dispute in Saharsa) में 20 वर्षीय युवक की अपराधियों ने हत्या कर दी है. घटना जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही गांव की है. युवक की पहचान रंजीत हारी के रूप में हुई है. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों की मानें तो युवक की हत्या गोली मारकर की गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या चाकू मारकर हुई है या गोली मारकर या फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.
ये भी पढ़ें : रोहतास: आपसी विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, एक अन्य गंभीर रूप से घायल
घर पर आकर जान से मारने की दी थी धमकी: मृतक की मां का कहना है कि मृतक रंजीत हारी शौच के लिए गया हुआ था. उसी दरमियान टोले के ही सरवन कुमार ,निर्मल हारी और संतोष मंतोष के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी घर पर आ कर दी गई थी. इन लोगों ने ही रंजीत हारी की हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
पोस्टमार्टम से मौत के कारण का होगा खुलासा : जिले में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला. अपराधियों ने खुले तौर पर पुलिस को चुनौती देकर एक युवक की हत्या कर दी है. परिजनों की मानें तो युवक की हत्या को लेकर पुलिस ऊहापोह में है. परिजनों का कहना है कि हत्या गोली मारकर की गई है. वहीं पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि युवक की हत्या चाकू मारकर हुई है या गोली मारकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा.
"टोले के लोगों ने मेरे बेटे की हत्या की है. रंजीत जब शौच के लिए गया हुआ था उसी समय टोले के लोग घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद ही मेरे बेटे की हत्या कर दी गई." - मृतक की मां
"जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल युवक की हत्या किस चीज से की गई है यह बताना अभी ठीक नहीं होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवक की हत्या किस चीज से की गई. "- विनोद कुमार, थाना प्रभारी, बनगांव
ये भी पढ़ें : आपसी विवाद में युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार