सहरसा: जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा सड़क सुरक्षा माह पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर सदर अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक भवन में लगाया गया. इस दौरान दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढ़ें- मदरसा में रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदाताओं को दिया गया प्रमाण पत्र
युवाओं ने किया रक्तदान
सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला परिवहन विभाग लोगों को ट्रैफिक नियमों को पालन करने के लिए जागरूक करता है. वहीं सड़क सुरक्षा समिति सदर अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान दर्जनों युवाओं ने रक्तदान दिया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए लोगों को ब्लड आसानी से उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के मौके खगौल में छात्रों ने किया रक्तदान
परिवहन विभाग कर रहा जागरूक
सड़क सुरक्षा माह में विभिन्न माध्यमों से परिवहन विभाग लोगों को जागरूक करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए बता रहा है. ताकि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके. वहीं युवा भी सड़क सुरक्षा माह में भाग लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.