सहरसा: जिले में जमीन विवाद के चलते युवक को गोली मार दी गई. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल है. वहीं, इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
मामला जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया स्टेशन के पास का है. यहां रेलवे की जमीन पर जबरन कब्जे को लेकर एक पान की गुमटी मालिक राघव को गोली मार दी गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देर रात स्थानीय प्रकाश यादव ने पान की गुमटी को गिरा दिया था. इस बाबत जब राघव अगले दिन गुमटी उठाने लगा, तो प्रकाश ने उसे गोली मार दी और फरार हो निकला.
हालत गंभीर
युवक राघव की हालत गंभीर बताई जा रही है. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं, इस मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आगे की पुलिसिया कार्रवाई जारी है.