ETV Bharat / state

ट्रेन में मछली को लेकर मच-मच, कारोबारियों ने RPF पर रुपए लेने का लगाया आरोप.. देखे VIDEO - Etv Bharat Bihar

Saharsa News ट्रेन में सामान लेकर जाने के लिए बुकिंग की जरूरत नहीं है. आरपीएफ को कुछ पैसा दे दीजिए काम हो जाएगा. यह कोई और नहीं ट्रेन में अवैध तरीके से मछली लेकर जाने वाले कारोबारी बता रहे हैं. मामला बिहार के सहरसा स्टेशन का है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 7:21 PM IST

ट्रेन में सामान लोड करने को लेकर नोंकझोक करते मछली कारोबारी

सहरसाः बिहार के सहरसा में ट्रेन में विवाद हो गया. इस दौरान यात्री और गार्ड के बीच खूब नोंकझोक हुई. दरअसल, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे यात्री मछली का कारोबार करते हैं. ट्रेन की पूरी बोगी में अवैध तरीके से मछली लोड कर ले जाते हैं. कारोबारियों का कहना है कि इसके लिए बुकिंग कराने की जरूरत नहीं हैं. आरपीएफ को कुछ पैसे दे दो, कोई कुछ नहीं बोलेगा. मंगलवार को भी यही हुआ. सियालदह हाटे बाजरे एक्सप्रेस ट्रेन में मछली के अवैध कारोबारी और गार्ड में बहश हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः नेपाल में अपने साथी को उग्र भीड़ के बीच छोड़कर भागी बिहार पुलिस.. जानें पूरा मामला

गार्ड और मछली कारोबारी में बहसः इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे गार्ड और मछली कारोबारी में बहस हो रही है. ट्रेन के बोगी में मछली रखने को लेकर विवाद हो रहा है. कारोबारियों का कहना है कि आरपीएफ को पैसा दिए हैं तो लेकर जाएंगे. लेकिन गार्ड इसके लिए मानने को तैयारी नहीं है. जिस कारण दोनों में बहश हो गई. ट्रेन की बोगी के सामने कुछ यात्री भी नजर आ रहे हैं, जो खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं.

आरपीएफ पर रुपए लेने का आरोपः इस वायरल वीडियो में गार्ड कह रहा है कि जीआरपी हो या आरपीएफ, किसी की मजाल नहीं है जो बिना बुकिंग कराए हुए चढ़ा देगा. उन्होंने ये भी कहा कि उतारो सब मछली. इस बहस को लेकर मछली कारोबारियों ने जीआरपी और आरपीएफ पर आरोप लगाया है. कहा कि नजराना देकर ट्रैन में चढ़े हैं. इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ रुपए दिया जाता है. कहा जाता है कि जाओ कोई कुछ नहीं कहेगा. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ट्रेन में समाना लोड करने लिए धांधली होती है?

ट्रेन में सामान लोड करने को लेकर नोंकझोक करते मछली कारोबारी

सहरसाः बिहार के सहरसा में ट्रेन में विवाद हो गया. इस दौरान यात्री और गार्ड के बीच खूब नोंकझोक हुई. दरअसल, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे यात्री मछली का कारोबार करते हैं. ट्रेन की पूरी बोगी में अवैध तरीके से मछली लोड कर ले जाते हैं. कारोबारियों का कहना है कि इसके लिए बुकिंग कराने की जरूरत नहीं हैं. आरपीएफ को कुछ पैसे दे दो, कोई कुछ नहीं बोलेगा. मंगलवार को भी यही हुआ. सियालदह हाटे बाजरे एक्सप्रेस ट्रेन में मछली के अवैध कारोबारी और गार्ड में बहश हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः नेपाल में अपने साथी को उग्र भीड़ के बीच छोड़कर भागी बिहार पुलिस.. जानें पूरा मामला

गार्ड और मछली कारोबारी में बहसः इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे गार्ड और मछली कारोबारी में बहस हो रही है. ट्रेन के बोगी में मछली रखने को लेकर विवाद हो रहा है. कारोबारियों का कहना है कि आरपीएफ को पैसा दिए हैं तो लेकर जाएंगे. लेकिन गार्ड इसके लिए मानने को तैयारी नहीं है. जिस कारण दोनों में बहश हो गई. ट्रेन की बोगी के सामने कुछ यात्री भी नजर आ रहे हैं, जो खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं.

आरपीएफ पर रुपए लेने का आरोपः इस वायरल वीडियो में गार्ड कह रहा है कि जीआरपी हो या आरपीएफ, किसी की मजाल नहीं है जो बिना बुकिंग कराए हुए चढ़ा देगा. उन्होंने ये भी कहा कि उतारो सब मछली. इस बहस को लेकर मछली कारोबारियों ने जीआरपी और आरपीएफ पर आरोप लगाया है. कहा कि नजराना देकर ट्रैन में चढ़े हैं. इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ रुपए दिया जाता है. कहा जाता है कि जाओ कोई कुछ नहीं कहेगा. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ट्रेन में समाना लोड करने लिए धांधली होती है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.