सहरसा: बिहार के सहरसा में दो लुटरों की जमकर पिटाई (Two Robbers Beaten Up In Saharsa) हुई है. दोनों लुटेरे सौरबाजार थाना क्षेत्र के मुसहरनिया गांव में लूटपाट की घटना को अंजाम देने गए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को घेरकर दबोच लिया और रस्सी से बांधकर उनकी पिटाई करने लगे. इस पूरे घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लुटेरों को अपने कस्टडी में लेकर थाने ले गई.
यह भी पढ़ें: बगहा में चोरी के आरोप में युवक का हाथ-पैर बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
लुटेरों की पिटाई का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रामीणों की भीड़ दो लुटेरों को रस्सी में बांधकर पकड़े (Saharsa Viral Video) हुए है. कुछ लोग दोनों बदमाशों को पीट रहे हैं. वीडियो में कई लोग हाथ में लाठी-डंडे लिए हुए नजर आ रहे. कुछ लोग बदमाशों की पीटने की बात कह रहे तो कुछ उन्हें पुलिस के हवाले कर देने की सलाह दे रहे. भीड़ में शामिल कोई शख्स ही इस वीडियो को बना रहा है. इसी बीच किसी ने स्थानीय पुलिस को पूरे मामले की सूचना दे दी.
यह भी पढ़ें: पटना के जेपी पथ पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट का वीडियो वायरल
पुलिस कस्टडी में दो लुटेरे: मौके पर पहुंची पुलिस दोनों लुटेरों को अपने कस्टडी में लेकर थाने ले गई. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाशों में एक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है, जो हत्याकांड के एक मामले में कई महीनों से फरार चल रहा है. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. गिरफ्तार दोनों बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की है. इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.