ETV Bharat / state

सहरसा में नाव पलटने से नानी और नाती की मौत, अन्य ने तैरकर बचायी जान

सहरसा में नाव पलटने से एक वृद्धा तथा उसके नाती की मौत हो गयी. हादसे के समय नाव पर करीब 10 लोग सवार थे. वृद्धा का शव बरामद कर लिया गया है. नाती के शव की तलाश की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 8:19 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa) में एक बार फिर कोशी नदी की उपधारा में नाव पलट गई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. हादसे की शिकार नाव पर तकरीबन आठ से दस लोग सवार थे. इसमें नानी और नाती की डूबने से मौत हो गई. अन्य लोग किसी तरह तैरकर किनारे पहुंचे. मृतका 65 वर्षीय लालो देवी का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं 6 वर्षीय नाती नवनीत कुमार का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग का LIVE VIDEO: रहम की भीख मांगता रहा युवक, फिर भी पीट-पीटकर मार डाला

नौहट्टा के डरहार ओपी क्षेत्र के सितली गांव वार्ड नं.-13 की घटना बताई जा रही है. बताया जा रहा कि कोशी नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण गांव सड़क से आवागमन बाधित हो गया है. आवाजाही के लिए एक मात्र नाव ही सहारा है. सोमवार को आठ से दस लोग नाव पर सवार होकर लोग सितली गांव से डरहार बाजार गए थे. बाजार से सितली गांव लौटने के क्रम में घर से कुछ ही दूरी पर कोशी की उपधारा में नाव पलट गई.

हादसे में लालो देवी और नाती नवनीत कुमार की मौत हो गई. लालो देवी का शव बरामद कर लिया गया है. नवनीत कुमार के शव की तलाश की जा रही है. उसकी खोजबीन एसडीआरएफ (SDRF) की टीम के द्वारा नदी में की जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार नाव को किनारा लगाने के दौरान कटाव के गाद से टकरा कर पलट गयी. पुलिस ने वृद्धा के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पटना: NSCC ने DM एसएसपी से मांगा एडीएम के बेटे मौत मामले में जवाब

सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa) में एक बार फिर कोशी नदी की उपधारा में नाव पलट गई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. हादसे की शिकार नाव पर तकरीबन आठ से दस लोग सवार थे. इसमें नानी और नाती की डूबने से मौत हो गई. अन्य लोग किसी तरह तैरकर किनारे पहुंचे. मृतका 65 वर्षीय लालो देवी का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं 6 वर्षीय नाती नवनीत कुमार का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग का LIVE VIDEO: रहम की भीख मांगता रहा युवक, फिर भी पीट-पीटकर मार डाला

नौहट्टा के डरहार ओपी क्षेत्र के सितली गांव वार्ड नं.-13 की घटना बताई जा रही है. बताया जा रहा कि कोशी नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण गांव सड़क से आवागमन बाधित हो गया है. आवाजाही के लिए एक मात्र नाव ही सहारा है. सोमवार को आठ से दस लोग नाव पर सवार होकर लोग सितली गांव से डरहार बाजार गए थे. बाजार से सितली गांव लौटने के क्रम में घर से कुछ ही दूरी पर कोशी की उपधारा में नाव पलट गई.

हादसे में लालो देवी और नाती नवनीत कुमार की मौत हो गई. लालो देवी का शव बरामद कर लिया गया है. नवनीत कुमार के शव की तलाश की जा रही है. उसकी खोजबीन एसडीआरएफ (SDRF) की टीम के द्वारा नदी में की जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार नाव को किनारा लगाने के दौरान कटाव के गाद से टकरा कर पलट गयी. पुलिस ने वृद्धा के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पटना: NSCC ने DM एसएसपी से मांगा एडीएम के बेटे मौत मामले में जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.