ETV Bharat / state

सहरसा में रेल टिकट की कालाबाजारी के आरोप में एक दलाल गिरफ्तार, शिकायत के बाद RPF ने लिया एक्शन

राजीव कुमार नाम के एक व्यक्ति ने सुपौल में एक दुकानदार के खिलाफ ज्यादा पैसा लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था. आरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर वहां से सैकड़ों टिकट बरामद किया है.

गिरफ्तार दलाल
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 9:12 PM IST


सहरसा: रेलवे टिकट दलालों पर लगाम कसने के लिए कई कानून बनाती है. लेकिन टिकट दलाली का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक व्यक्ति की शिकायत के बाद आरपीएफ ने एक टिकट दलाल को पकड़ा है. इस कार्रवाई के बाद दलालों में हड़ंकप मच गया है.

मामला रेलवे से जुड़ा है. इस मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि कुछ दिन पहले राजीव कुमार नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी. उसने सुपौल में एक दुकानदार के खिलाफ ज्यादा पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था.

आरपीएफ इंस्पेक्टर का बयान

दुकान से सैकड़ों टिकट बरामद
इस मामले में आरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से सुपौल स्थित रोहित नाम के व्यक्ति की दुकान पर छापेमारी की. वहां से सैकड़ों टिकट और एक लाख 65 हजार रुपये बरामद हुए. दुकानदार रोहित अपनी व्यक्तिगत आइडी से रेल टिकट बनाकर अवैध रूप से ज्यादा दामों पर बेचा करता था. इसके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


सहरसा: रेलवे टिकट दलालों पर लगाम कसने के लिए कई कानून बनाती है. लेकिन टिकट दलाली का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक व्यक्ति की शिकायत के बाद आरपीएफ ने एक टिकट दलाल को पकड़ा है. इस कार्रवाई के बाद दलालों में हड़ंकप मच गया है.

मामला रेलवे से जुड़ा है. इस मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि कुछ दिन पहले राजीव कुमार नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी. उसने सुपौल में एक दुकानदार के खिलाफ ज्यादा पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था.

आरपीएफ इंस्पेक्टर का बयान

दुकान से सैकड़ों टिकट बरामद
इस मामले में आरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से सुपौल स्थित रोहित नाम के व्यक्ति की दुकान पर छापेमारी की. वहां से सैकड़ों टिकट और एक लाख 65 हजार रुपये बरामद हुए. दुकानदार रोहित अपनी व्यक्तिगत आइडी से रेल टिकट बनाकर अवैध रूप से ज्यादा दामों पर बेचा करता था. इसके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Intro:देश में भ्रष्टावार वैसे ही नहीं बढ़ता जा रहा है. जिसे जहां मौका मिल रहा है, वह वहीं सरकार को चूना लगाने में लगा हुआ है. अभी ताजा वारदात सुपौल जिले में हुई. जहां अवैध रूप से रेलटिकट बनाने वाला रेलवे और पब्लिक दोनों से जालसाजी कर रहा था. लेकिन उपभोक्ता की शिकायत पर रोहित पकड़ा गया और उसके पास से सैकड़ों रेल टिकट 01 लाख 65 हजार रुपये का बरामद हुआ है।
Body:दरअसल सहरसा के राजीव कुमार ने सुपौल जिला के रहने वाले रोहित कुमार के माध्यम से रेल का टिकट कटाया था. जिसमें रोहित ने राजीव से काफी अधिक पैसे ले लिए थे. बाद में राजीव ने इस बात की शिकायत आरपीएफ से की. आरपीएफ ने राहुल के विरुद्ध शिकायतो की जांच की. जांच में अवैध रूप से रेलटिकट की बिक्री की बात प्रमाणित हुई।इस बाबत आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि 03.08.19 को राजीव कुमार ने शिकायत की थी कि उन्होंने सुपौल के रोहित से टिकट लिया था,जिसके बदले रोहित ने काफी अधिक पैसे लिए थे उसी शिकायत के बाद सुपौल पुलिस और आरपीएफ के जवान और अधिकारी के साथ उसकी दुकान पर छापेमारी की. छापेमारी में उसके दुकान के काउंटर से एक लाख 65 हजार रुपये के टिकट मिले. जांच पड़ताल में यह बात सामने आयी कि राहुल अपने आइडी से रेलटिकट बनाकर अवैध रूप से काफी ऊंचे दामों में बेचने का धंधा करता था. रेल पुलिस ने उसके विरुद्ध शिकायत दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.Conclusion:बहरहाल यह आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई मानी जा सकती है।चुकी कोशी क्षेत्र बाढ़ व सुखाड़ का क्षेत्र है।गरीबी व बेकारी से त्रस्त लोग खासकर युवा वर्ग रोजगार मि तलाश में अन्य प्रान्त के लिए जाते है।ऐसे में टिकटों का खेल उन्ही लोगो पर आजमाया जाता है,और ज्यादा पैसा लेकर टिकट बेच दिया जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.