सहरसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम से मंगलवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरी की घटना को संदिग्ध बताया.
एटीएम के साथ नहीं हुआ तोड़फोड़
कैश इंजीनियर राहुल ने बताया कि एटीएम के मशीन के साथ न तो तोड़फोड़ हुई, न ही किसी तरह का छेड़छाड़ हुआ. ऐसे में चोरी का पूरा मामला ही संदिग्ध लगता है. उन्होंने बताया कि जो कस्टोडियन होता है, उसे ही एटीएम में कैश रखने की जिम्मेदारी रहती है. उसे पासवर्ड का भी पता होता है.
'एटीएम आउटसोर्स के माध्यम से होता है संचालित'
बैंक मैनेजर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का एटीएम आउटसोर्स के माध्यम से संचालित होते है. इसलिए यह कैसे और क्यों हुआ इसकी सारी जिम्मेदारी उन्हीं की होती है. उन्होंने कहा कि कितनी की चोरी हुई ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा.
'एक्सपर्ट ने दिया घटना को अंजाम'
वहीं, चोरी की घटना के सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि एटीएम में न तो कहीं तोड़फोड़ दिखाई पड़ रहा है और न ही मशीन के साथ छेड़छाड़. इससे साफ पता चलता है कि जो इसका एक्सपर्ट है, उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है.