ETV Bharat / state

सहरसा में होमगार्ड जवान के बाइक की डिक्की से 2.5 लाख रुपये गायब - Theft from bike dikki of home guard jawan

सहरसा में होमगार्ड जवान के साथ चोरी (Theft from home guard bike in Saharsa) की घटना हुई है. बदमाशों ने दिनदहाड़े मंगलवार को होमगार्ड जवान की बाइक की डिक्की से ढाई लाख रुपये उड़ा लिए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में होमगार्ड जवान के बाइक की डिक्की से 2.5 लाख रुपये गायब
सहरसा में होमगार्ड जवान के बाइक की डिक्की से 2.5 लाख रुपये गायब
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 12:49 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में डिक्की तोड़ गिरोह सक्रिय (Dikki Tod gang active in Saharsa) हो गए हैं. बदमाशों ने दिनदहाड़े एक होमगार्ड जवान की बाइक की डिक्की तोड़कर ढाई लाख रुपये लेकर (Theft from bike dikki of home guard jawan) फरार हो गए है. हालांकि रुपये बाइक की डिक्की से कब गायब हुए, इसका ठीक से पता नहीं चल सका है. पीड़ित ने जब देखा कि डिक्की खुली हुई है और रुपये नहीं हैं तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित होमगार्ड जवान जमीन खरीदने के लिए बैंक से रुपये निकाले थे और पुलिस लाइन गया था.

ये भी पढ़ें: बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने उड़ाए 3 लाख रुपये

डिक्की से ढाई लाख की चोरी: पीड़ित डुमरैल निवासी लक्षमण ठाकुर ने बताया कि वह कचहरी चौक स्थित एसबीआई मुख्य शाखा से तीन लाख पांच हजार रुपए निकासी किया. रुपया निकासी करने के बाद ढाई लाख रुपये गमछा में लपेट कर बाइक की डिक्की में रख दिया. साथ ही बचा हुए 55 हजार रुपये बैंक पासबुक में रख कर उसे भी डिक्की में रखा, रूपया रखने के बाद पुलिस लाइन के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर राइफल बदलने के संबंध में बातचीत करने गया. कुछ मिनट बाद जब वापस लौटा तो देखा कि बाइक का डिक्की खुला हुआ है. गमछा में लपेट कर रखा हुआ ढाई लाख रुपये गायब है.

पुलिस मामले की कर रही है छानबीन: पीड़ित ने सदर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी देकर आवेदन दिया. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बैंक का सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. पुलिस लाइन में रुपया नहीं निकाला गया है. पीड़ित व्यक्ति बीच में कहीं चाय दुकान पर रूका था. जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

"पुलिस लाइन में रूपया नहीं निकाला गया है. पीड़ित व्यक्ति बीच में कहीं चाय दुकान पर रूका था. जांच कर कार्रवाई की जा रही है." - लक्ष्मण ठाकुर, होमगार्ड

ये भी पढ़ें: फारबिसगंज में 'डिक्की तोड़वा' गिरोह फिर सक्रिय, 2 घटनाओं में लाखों रुपये की चोरी

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में डिक्की तोड़ गिरोह सक्रिय (Dikki Tod gang active in Saharsa) हो गए हैं. बदमाशों ने दिनदहाड़े एक होमगार्ड जवान की बाइक की डिक्की तोड़कर ढाई लाख रुपये लेकर (Theft from bike dikki of home guard jawan) फरार हो गए है. हालांकि रुपये बाइक की डिक्की से कब गायब हुए, इसका ठीक से पता नहीं चल सका है. पीड़ित ने जब देखा कि डिक्की खुली हुई है और रुपये नहीं हैं तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित होमगार्ड जवान जमीन खरीदने के लिए बैंक से रुपये निकाले थे और पुलिस लाइन गया था.

ये भी पढ़ें: बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने उड़ाए 3 लाख रुपये

डिक्की से ढाई लाख की चोरी: पीड़ित डुमरैल निवासी लक्षमण ठाकुर ने बताया कि वह कचहरी चौक स्थित एसबीआई मुख्य शाखा से तीन लाख पांच हजार रुपए निकासी किया. रुपया निकासी करने के बाद ढाई लाख रुपये गमछा में लपेट कर बाइक की डिक्की में रख दिया. साथ ही बचा हुए 55 हजार रुपये बैंक पासबुक में रख कर उसे भी डिक्की में रखा, रूपया रखने के बाद पुलिस लाइन के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर राइफल बदलने के संबंध में बातचीत करने गया. कुछ मिनट बाद जब वापस लौटा तो देखा कि बाइक का डिक्की खुला हुआ है. गमछा में लपेट कर रखा हुआ ढाई लाख रुपये गायब है.

पुलिस मामले की कर रही है छानबीन: पीड़ित ने सदर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी देकर आवेदन दिया. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बैंक का सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. पुलिस लाइन में रुपया नहीं निकाला गया है. पीड़ित व्यक्ति बीच में कहीं चाय दुकान पर रूका था. जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

"पुलिस लाइन में रूपया नहीं निकाला गया है. पीड़ित व्यक्ति बीच में कहीं चाय दुकान पर रूका था. जांच कर कार्रवाई की जा रही है." - लक्ष्मण ठाकुर, होमगार्ड

ये भी पढ़ें: फारबिसगंज में 'डिक्की तोड़वा' गिरोह फिर सक्रिय, 2 घटनाओं में लाखों रुपये की चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.