सहरसा: जिले के सिमरी बख्तियारपुर स्थित हाई स्कूल मैदान में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने लालू जी को जेल में डाला. फिर भी हमने आज तक समझौता नहीं किया. आज तक सांप्रदायिकता से समझौता नहीं किया है. जब लालू जी डरे नहीं, झुके नहीं तो हम कैसे झुक सकते हैं. तेजस्वी ने कहा कि लालू जी शेर हैं, वो गीदड़भभकी से नहीं डरते.
बता दें कि 21 अक्टूबर को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये चुनावी सभा को संबोधित करने सहरसा पहुंचे तेजस्वी यादव ने ये बातें कही. वहीं तेजस्वी ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जी ने सामाजिक न्याय के लिए नीतीश कुमार से हाथ मिलाया था. लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें धोखा दिया. वो नीतीश चाचा नहीं, पलटू चाचा हैं. नीतीश ने सिर्फ हमें ही नहीं जनता को भी धोखा दिया.
21 अक्टूबर को है उपचुनाव
तेजस्वी यादव ने 21 तारीख को होने वाले उपचुनाव में लालू जी के हाथ को मजबूत करने की जनता से अपील की. तेजस्वी ने कहा कि आप हमें वोट दीजिए, चुनाव में हार-जीत तो लगी रहती है, हमें निराश नहीं होना चाहिए. हमें मालूम है कि लालू जी आपके दिल में बसते हैं. गौरतलब है कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी जफर आलम के पक्ष में तेजस्वी यादव वोट मांगने पहुंचे थे. अब देखना होगा कि जनता पर तेजस्वी की ये अपील कितना असर छोड़ पाती है.