सहरसा: बिहार के सहरसा से बड़ी खबर आ रही है. यहां बीते शुक्रवार देर रात मंडल कारा सहरसा में एक कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो (Suspicious Death Of Prisioner In Saharsa Jail) गयी. आनन फानन में जेलकर्मी कैदी को जांच के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत कैदी की पहचान सेठो सादा के रूप में हुई है. वह चिराइयाँ ओपी क्षेत्र के ब्राह्मण टोला का रहने वाला था, जो अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में 9 साल से जेल में कैद था.
यह भी पढ़ें: नवादा जेल में कैदी की मौत पर बवाल, शव पहुंचते ही ग्रामीणों का पुलिस पर हमला
मौत के कारण का खुलासा नहीं: जानकारी के मुताबिक मृतक कैदी सेठो सादा अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में पिछले 9 साल से सहरसा जेल में कैद था. बीते शुक्रवार की रात 1.40 में उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मौत के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, ताकि मौत के स्पष्ट कारण का खुलासा हो सके. जेल प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है. लेकिन शव को लेने के लिए अस्पताल कोई नहीं पहुंचा. जिस वजह से पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है.
यह भी पढ़ें: नवादा मंडल कारा में सनकी कैदी का हंगामा, एक का कान और दो की उंगली काटी
परिजनों ने लगाए हत्या का आरोप: इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों का कई आरोप है. उनका कहना है कि उसकी हत्या जेल में करायी गयी है. जिसको लेकर हंगामा भी मचाया गया. उनका कहना है कि जिस वक्त सेठो सादा को जेल में कैद किया, उस समय उसकी उम्र मात्र 17 साल थी. ऐसे में किस आधार पर उसको सहरसा जेल में कैद किया गया. जबकि नीयम के मुताबिक उसे बाल सुधार गृह में भेजा जाना चाहिए थे. फिलहाल इन आरोपों को लेकर जेल प्रशासन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.