ETV Bharat / state

Neeraj Kumar On Sushant Singh: 'सुशांत का ना होना जीवन भर का सदमा', चचेरे भाई बोले- जल्द मामले की जांच हो पूरी - Actor Sushant singh rajput

अगर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आज इस दुनिया में होते तो अपना 37वां बर्थ डे सेलिब्रेट करते लेकिन 2020 में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बिहार के पूर्व मंत्री और उनके चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने कहा कि आज हम सब सुशांत को बहुत याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई जल्द से जल्द दोषियों को दुनिया के सामने लेकर आए.

Neeraj Kumar On Sushant Singh Rajput
Neeraj Kumar On Sushant Singh Rajput
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 5:00 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू

सहरसा: आज सुशांत (Sushant singh rajput birth anniversary) होता तो कितना अच्छा होता. हमारे लिए उसका ना होना जीवन भर का सदमा है. सफलता की ऊंचाइयों में पहुंचकर सुशांत पूरे बिहार और देश का नाम रोशन कर रहा था. एक युवा कलाकार इतनी कम उम्र में चला गया. मेरे परिवार के साथ ही साथ पूरे राज्य में आज के दिन उदासी का माहौल रहता है. लोग उसे आजतक भूल नहीं सके हैं. ये कहना है दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू का.

पढ़ें- Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: बॉलीवुड के धोनी ने जब सहरसा में लगाए थे चौके-छक्के

बोले नीरज कुमार- 'सीबीआई जल्द से जल्द दोषियों को लाए सामने': बॉलीवुड के सुपरस्टार दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर पूरा देश आज उन्हें याद कर रहा है. बिहार के सुशांत सिंह राजपूत की कई यादें ऐसी हैं जो लोगों के जहन में आज भी तरोताजा है. सहरसा की गलियों में उनका चौके छक्के लगाना उन्हीं यादों में से एक है. सहरसा में नीरज कुमार बबलू ने अपने चचेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और मामले की जल्द से जल्द जांच करने की सीबीआई से मांग की है.

"जो घटना सुशांत सिंह के साथ हुई उसकी जांच चल ही रही है. अभी तक पूरा क्लियर रिपोर्ट नहीं आ सका है. महाराष्ट्र में सरकार बदली है. बीच में भी कुछ मैटर आया था, उस समय भी हमने मांग की थी कि सीबीआई जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी करे. जो दोषी है उनको सामने लाया जाए. फिर हमें तस्सली होगी. जन्मदिन में उसकी याद बढ़ जाती है."- नीरज कुमार बबलू, सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई

'स्पेस भर बच्चों को भेजने का था सपना': नीरज बबलू ने कहा कि सुशांत की सोच काफी बड़ी थी. सामाजिक सोच रखता था. पूरे राज्य देश के साथ ही गरीबों के लिए सोचता था. यहां आया था तो बोला कि मैं चाहता हूं कि गरीब बच्चे भी स्पेस तक जाएं. तब मैंने सोचा कि सुशांत ये क्या कह रहा है. स्पेस में जाना कितना कठिन है और वह देशभर से 100 बच्चों को स्पेस में भेजना चाहता था.

'बिहार में सुशांत के नाम पर बने फिल्म सिटी': वह नेताओं की तरह कई चीजों को करना चाहता था. बिहार में उसके नाम से फिल्म सिटी बने की मांग उठती रही है. मुंबई में भी उसके नाम पर कुछ हो. हम चाहते हैं कि जो मांग हो रही है उसको पूरा किया जा सके. बिहार में भी सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर फिल्म सिटी बने. ऐसा होता है तो बहुत अच्छा होगा.

क्या है सुशांत सिंह की मौत का पूरा मामला: 14 जून 2020 की दोपहर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर आई. जानकारी मिली कि उन्होंने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस केस की शुरुआती जांच में इसे सुसाइड करार दिया गया, लेकिन बाद में इस मामले ने तूल पकड़ लिया. सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज करायी कि उनके बेटे सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है. मामले में सुशांत की तत्कालिन गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती पर आरोप लगा. सुशांत की रहस्यमयी मौत का यह मामला पटना से मुंबई होते हुए प्रवर्तन निदेशालय, नारकोटिक्स ब्यूरो और फिर सीबीआई तक पहुंचा. आज भी सुशांत के केस की फाइल सीबीआई के पास पड़ी है.

सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू

सहरसा: आज सुशांत (Sushant singh rajput birth anniversary) होता तो कितना अच्छा होता. हमारे लिए उसका ना होना जीवन भर का सदमा है. सफलता की ऊंचाइयों में पहुंचकर सुशांत पूरे बिहार और देश का नाम रोशन कर रहा था. एक युवा कलाकार इतनी कम उम्र में चला गया. मेरे परिवार के साथ ही साथ पूरे राज्य में आज के दिन उदासी का माहौल रहता है. लोग उसे आजतक भूल नहीं सके हैं. ये कहना है दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू का.

पढ़ें- Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: बॉलीवुड के धोनी ने जब सहरसा में लगाए थे चौके-छक्के

बोले नीरज कुमार- 'सीबीआई जल्द से जल्द दोषियों को लाए सामने': बॉलीवुड के सुपरस्टार दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर पूरा देश आज उन्हें याद कर रहा है. बिहार के सुशांत सिंह राजपूत की कई यादें ऐसी हैं जो लोगों के जहन में आज भी तरोताजा है. सहरसा की गलियों में उनका चौके छक्के लगाना उन्हीं यादों में से एक है. सहरसा में नीरज कुमार बबलू ने अपने चचेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और मामले की जल्द से जल्द जांच करने की सीबीआई से मांग की है.

"जो घटना सुशांत सिंह के साथ हुई उसकी जांच चल ही रही है. अभी तक पूरा क्लियर रिपोर्ट नहीं आ सका है. महाराष्ट्र में सरकार बदली है. बीच में भी कुछ मैटर आया था, उस समय भी हमने मांग की थी कि सीबीआई जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी करे. जो दोषी है उनको सामने लाया जाए. फिर हमें तस्सली होगी. जन्मदिन में उसकी याद बढ़ जाती है."- नीरज कुमार बबलू, सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई

'स्पेस भर बच्चों को भेजने का था सपना': नीरज बबलू ने कहा कि सुशांत की सोच काफी बड़ी थी. सामाजिक सोच रखता था. पूरे राज्य देश के साथ ही गरीबों के लिए सोचता था. यहां आया था तो बोला कि मैं चाहता हूं कि गरीब बच्चे भी स्पेस तक जाएं. तब मैंने सोचा कि सुशांत ये क्या कह रहा है. स्पेस में जाना कितना कठिन है और वह देशभर से 100 बच्चों को स्पेस में भेजना चाहता था.

'बिहार में सुशांत के नाम पर बने फिल्म सिटी': वह नेताओं की तरह कई चीजों को करना चाहता था. बिहार में उसके नाम से फिल्म सिटी बने की मांग उठती रही है. मुंबई में भी उसके नाम पर कुछ हो. हम चाहते हैं कि जो मांग हो रही है उसको पूरा किया जा सके. बिहार में भी सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर फिल्म सिटी बने. ऐसा होता है तो बहुत अच्छा होगा.

क्या है सुशांत सिंह की मौत का पूरा मामला: 14 जून 2020 की दोपहर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर आई. जानकारी मिली कि उन्होंने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस केस की शुरुआती जांच में इसे सुसाइड करार दिया गया, लेकिन बाद में इस मामले ने तूल पकड़ लिया. सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज करायी कि उनके बेटे सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है. मामले में सुशांत की तत्कालिन गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती पर आरोप लगा. सुशांत की रहस्यमयी मौत का यह मामला पटना से मुंबई होते हुए प्रवर्तन निदेशालय, नारकोटिक्स ब्यूरो और फिर सीबीआई तक पहुंचा. आज भी सुशांत के केस की फाइल सीबीआई के पास पड़ी है.

Last Updated : Jan 21, 2023, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.