सहरसा: बिहार के सहरसा मंडल कारा जेल से आज अहले सुबह बाहुबली नेता आनंद मोहन (Bahubali Leader Anand Mohan) को स्थायी रूप से रिहा कर दिया गया. अपने नेता की रिहाई के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है. बिहार के कई अन्य जिलों से भी समर्थकों का सहरसा पहुंचने का सिलसिला जारी है. पूर्वी चंपारण मोतिहारी और शिवहर लोकसभा क्षेत्र पूर्व सांसद आनंद मोहन की कर्मभूमि रही है. ऐसे में वहां से भी सैकड़ों की संख्या में समर्थक सहरसा पहुंच चुके हैं. पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के बाद उनके स्वागत की तैयारी में कई कार्यकर्ता इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Anand Mohan Released: आनंद मोहन की बढ़ेंगी मुश्किलें, जेल नियमों में बदलाव के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में PIL दाखिल
कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल: पूर्व सांसद आनंद मोहन की आज सुबह रिहाई होने के बाद यहां मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ता आनंद मोहन जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. पूर्व सांसद आनंद मोहन को रिहा होने की खबर मिलने के बाद ही कई कार्यकर्ता स्वागत के लिए तैयारी में जुट गए. कई कार्यकर्ताओं के द्वारा जानकारी यह भी मिल रही है कि अपने बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के बाद उनके स्वागत के लिए तैयारी जोर शोर से हो किया जा रहा है.
" हमारे नेता की आज रिहाई हो गई है. इस बात से हमलोगों में काफी उत्साह है. हमारे लिए तो होली और दिवाली से बढ़कर आज का दिन है. इस दिन का इंतजार हमलोग काफी दिनों से कर रहे थे. हमलोग इसी उत्साह के कारण यहां चिरौरी विधानसभा से पहुंचे हैं. रिहाई की खुशी में आज हमलोग अपने नेता आनंद मोहन के लिए नारे लगा रहे हैं". - सुनील कुमार सिंह, समर्थक