ETV Bharat / state

सहरसा : प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में छठी के छात्र की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Suspicious Death Of Student In Saharsa

सहरसा में छठी क्लास में पढ़ने वाले छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत (Suspicious Death Of Student In Saharsa) हो गई. छात्र के परिजनों ने स्कूल संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सहरसा में प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में छात्र की मौत
सहरसा में प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में छात्र की मौत
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 8:39 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत (Student Death In Saharsa) हो गई. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. मृत छात्र के परिजनों ने स्कूल संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर में कोहरे के चलते हादसा, बाइक सवार छात्र को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान मौत

जानकारी के मुताबिक जिले के सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल चलता है. स्कूल के हॉस्टल में छठी क्लास के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. छात्र की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों ने स्कूल संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है. मृत छात्र (15 वर्षीय) का नाम बृजेश कुमार था, जो मधेपुरा जिले के घेलाढ़ का रहने वाला था. वह पिछले 2 सालों से हटिया गाछी स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

इस घटना के संबंध में स्कूल संचालक अभिषेक कुमार की मानें तो चोट लगने की वजह से उसकी मौत हुई है, लेकिन परिजनों का कहना है कि छात्र को चोट लगने की सूचना हम लोगों को नहीं दी गई. परिजनों ने बताया कि छात्र की मौत के बाद उनलोगों को इसकी जानकारी दी गई. फिलहाल मृतक के परिजन पुलिस से कार्यवाही करते हुए जांच की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सहरसा: बिहार के सहरसा में प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत (Student Death In Saharsa) हो गई. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. मृत छात्र के परिजनों ने स्कूल संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर में कोहरे के चलते हादसा, बाइक सवार छात्र को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान मौत

जानकारी के मुताबिक जिले के सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल चलता है. स्कूल के हॉस्टल में छठी क्लास के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. छात्र की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों ने स्कूल संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है. मृत छात्र (15 वर्षीय) का नाम बृजेश कुमार था, जो मधेपुरा जिले के घेलाढ़ का रहने वाला था. वह पिछले 2 सालों से हटिया गाछी स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

इस घटना के संबंध में स्कूल संचालक अभिषेक कुमार की मानें तो चोट लगने की वजह से उसकी मौत हुई है, लेकिन परिजनों का कहना है कि छात्र को चोट लगने की सूचना हम लोगों को नहीं दी गई. परिजनों ने बताया कि छात्र की मौत के बाद उनलोगों को इसकी जानकारी दी गई. फिलहाल मृतक के परिजन पुलिस से कार्यवाही करते हुए जांच की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.