सहरसा: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस (Bihar Police) लगातार तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में सहरसा एसपी (Saharsa SP) ने सदर थाना में कहरा प्रखंड के सुलिंदाबाद पंचायत और बनगांव थाना में चैनपुर पंचायत के प्रत्याशियों और 107 के तहत चिन्हित लोगों के साथ बैठक किया.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयार है बिहार पुलिस: जितेंद्र कुमार
बैठक के दौरान एसपी ने कहा कि 29 सितंबर को कहरा प्रखंड क्षेत्र में होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिये पुलिस असमाजिक तत्वों पर नजर बनायी हुई है. चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र से कुछ लोगों को हथियार के साथ हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
एसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सख्त लहजे में असामाजिक गतिविधि होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. बैठक में एसपी ने सभी को कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रत्याशियों को शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत में चुनाव प्रचार करने का निर्देश दिये. एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव होने से पंचायत की अच्छी छवि बनती है.
बैठक के दौरान एसपी लिपि सिंह ने कहा कि चुनाव पूर्व प्रत्याशी द्वारा भोज करने और 27 सितंबर के बाद घर पर किसी भी प्रकार के मजमा लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही मतदाताओं को किसी भी तरह से डराने या प्रभावित करने की कोशिश करनेवालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
एसपी ने चैनपुर पंचायत में पूर्व में सम्पन्न हुए चुनाव के सम्बंध में लोगों से जानकारी ली और विभिन्न पदों के लिए मौजूद प्रत्याशियों से परिचय लिया. इस दौरान एसपी ने बताया कि 107 के चिन्हित व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार के गड़बड़ी किए जाने वालों के खिलाफ 116 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
चुनाव को लेकर एसपी ने दलबल के साथ एनएच 107 पर चैनपुर सीमा तक फ्लैग मार्च किया. इस दौरान चैनपुर चौक स्थित चाय-पान के दुकानों में नशीले पदार्थों की जांच की गयी. इस दौरान मौके पर एसडीपीओ संतोष कुमार, प्रशिक्षु निशिकांत भारती, अंचल निरीक्षक सदर आरके सिंह, बनगांव थानाध्यक्ष सरोज कुमार और सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:आपराधिक गतिविधियों में शामिल इलाके के 10 लोगों को करवाया जाएगा बॉन्ड डाउन : SSP