ETV Bharat / state

saharsa crime news : प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस पर हमला, SHO समेत दो घायल - प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस पर हमला

राज्य में धूमधाम के साथ सरस्वती पूजा मनाया गया. अब मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है. ऐसे में पुलिस प्रशासन की भी चुनौतियां बढ़ी हुई है. इसी कड़ी में सहरसा जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों और पुलिस के बीच जमकर झड़प (Clash during idol immersion in Saharsa) हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. क्या है मामला, पढ़िये विस्तार से.

सहरसा
सहरसा
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 7:09 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के सिमराहा में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस गाड़ी के लिए रास्ता मांगे जाने को लेकर असामाजिक तत्वों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने ईंट पत्थर से पुलिस बल पर हमला कर (Stone pelting on police in Saharsa) दिया. जिसमें सदर थाना अध्यक्ष व एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जिनका इलाज करवाया जा रहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस मामले में नजर बनाए हुए.

इसे भी पढ़ेंः Saharsa News: विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों पर 25 राउंड फायरिंग, दो शख्स घायल

'सदर थानाध्यक्ष, पुलिस टीम के साथ किसी ऑफिशल कार्रवाई के लिए सिविल ड्रेस में जा रहे थे. इसी दौरान मूर्ति विसर्जन के क्रम में वाहन को आगे पीछे करने को लेकर विवाद हुआ. विवाद में सदर थाना अध्यक्ष व तकनीकी टीम के एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है'- एजाज हाफिज मानी, मुख्यालय डीएसपी

विवाद का कारणः बताया जा रहा है कि सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार, तकनीकी टीम सहित किसी मामले में कार्रवाई करने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते से कुछ लोग मां सरस्वती की प्रतिमा लेकर उसे विसर्जन करने जा रहे थे. पुलिसकर्मियों ने इन लोगों से आग्रह किया कि आप लोग थोड़ा अपनी गाड़ी को आगे पीछे कर लें ताकि वे लोग ससमय कार्रवाई के लिए पहुंच सके. लेकिन, मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों ने उनकी बात नहीं मानी. जिसके बाद दोनों के बीच झड़प शुरू हो गयी.

इसे भी पढ़ेंः Saharsa Crime News: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया सहरसा, 12 घंटे में बदमाशों ने 2 लोगों को मारी गोली

पुलिस नजर बनाये हुए हैः घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हंगामे को शांत कराया गया. तत्काल घायल पुलिस वालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारियों ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को दे दी गई है. पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इस घटना के दौरान अफरातफरी मची रही.

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के सिमराहा में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस गाड़ी के लिए रास्ता मांगे जाने को लेकर असामाजिक तत्वों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने ईंट पत्थर से पुलिस बल पर हमला कर (Stone pelting on police in Saharsa) दिया. जिसमें सदर थाना अध्यक्ष व एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जिनका इलाज करवाया जा रहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस मामले में नजर बनाए हुए.

इसे भी पढ़ेंः Saharsa News: विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों पर 25 राउंड फायरिंग, दो शख्स घायल

'सदर थानाध्यक्ष, पुलिस टीम के साथ किसी ऑफिशल कार्रवाई के लिए सिविल ड्रेस में जा रहे थे. इसी दौरान मूर्ति विसर्जन के क्रम में वाहन को आगे पीछे करने को लेकर विवाद हुआ. विवाद में सदर थाना अध्यक्ष व तकनीकी टीम के एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है'- एजाज हाफिज मानी, मुख्यालय डीएसपी

विवाद का कारणः बताया जा रहा है कि सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार, तकनीकी टीम सहित किसी मामले में कार्रवाई करने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते से कुछ लोग मां सरस्वती की प्रतिमा लेकर उसे विसर्जन करने जा रहे थे. पुलिसकर्मियों ने इन लोगों से आग्रह किया कि आप लोग थोड़ा अपनी गाड़ी को आगे पीछे कर लें ताकि वे लोग ससमय कार्रवाई के लिए पहुंच सके. लेकिन, मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों ने उनकी बात नहीं मानी. जिसके बाद दोनों के बीच झड़प शुरू हो गयी.

इसे भी पढ़ेंः Saharsa Crime News: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया सहरसा, 12 घंटे में बदमाशों ने 2 लोगों को मारी गोली

पुलिस नजर बनाये हुए हैः घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हंगामे को शांत कराया गया. तत्काल घायल पुलिस वालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारियों ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को दे दी गई है. पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इस घटना के दौरान अफरातफरी मची रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.