ETV Bharat / state

सहरसा में 3 जनवरी से शुरू होगा राज्यस्तरीय युवा उत्सव - Saharsa Latest News

सहरसा में 3 जनवरी से (State Level Youth Festival From January 3) राज्यस्तरीय युवा उत्सव की शुरुआत होने वाली है, इसको लेकर प्रभारी जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. इसमें 24 और 25 दिसंबर को जिला युवा उत्सव मनाने पर भी विचार विमर्श हुआ है. पढ़िए पूरी खबर..

सहरसा में 3 जनवरी से राज्यस्तरीय युवा उत्सव
सहरसा में 3 जनवरी से राज्यस्तरीय युवा उत्सव
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 9:44 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में 3 जनवरी से (State Level Youth Festival In Saharsa) राज्यस्तरीय युवा उत्सव की शुरुआत होने जा रही है. इसी को लेकर समाहरणालय सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी साहिला की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें 24-25 दिसंबर को (District Youth Festival on 24-25 December) जिला युवा महोत्सव और तीन जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय युवा महोत्सव की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया है.

ये भी पढ़ें- 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान से बिहार में बढ़ी कंपकंपी, जानें कहां पड़ रही कितनी सर्दी

समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में दोनों आयोजन की सफलता हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, और उसके दायित्वों पर विचार- विमर्श किया गया है, प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समन्वय एवं संचालन समिति, प्रचार-प्रसार समिति, निबंधन समिति आदि के दायित्वों पर विचार करते हुए दोनों आयोजन को सफल बनाने के लिए हर बिंदु पर विचार किया गया है.

प्रभारी डीएम साहिला ने जहां, सभी अधिकारियों को जिला युवा उत्सव की तैयारी में जुटने का निर्देश दिया है. वहीं, राज्यस्तरीय युवा उत्सव को सफल बनाने के लिए कला-संस्कृति मंत्री डा.आलोक रंजन की उपस्थिति में एक सप्ताह के अंदर वृहत बैठक करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, देखिए लिस्ट

वहीं, जिला युवा उत्सव हेतु 22 दिसंबर तक आवेदन प्राप्त किया जाएगा, इसमें 15 से 35 आयु वर्ग के कलाकार अपना निबंधन करा सकते हैं. 24 दिसंबर को प्रेक्षागृह में युवा उत्सव संपन्न होगा और तीन से पांच जनवरी को तक स्टेडियम में राज्यस्तरीय युवा उत्सव संपन्न होगा. प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों पर लगने का निर्देश दिया. बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सहरसा: बिहार के सहरसा में 3 जनवरी से (State Level Youth Festival In Saharsa) राज्यस्तरीय युवा उत्सव की शुरुआत होने जा रही है. इसी को लेकर समाहरणालय सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी साहिला की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें 24-25 दिसंबर को (District Youth Festival on 24-25 December) जिला युवा महोत्सव और तीन जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय युवा महोत्सव की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया है.

ये भी पढ़ें- 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान से बिहार में बढ़ी कंपकंपी, जानें कहां पड़ रही कितनी सर्दी

समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में दोनों आयोजन की सफलता हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, और उसके दायित्वों पर विचार- विमर्श किया गया है, प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समन्वय एवं संचालन समिति, प्रचार-प्रसार समिति, निबंधन समिति आदि के दायित्वों पर विचार करते हुए दोनों आयोजन को सफल बनाने के लिए हर बिंदु पर विचार किया गया है.

प्रभारी डीएम साहिला ने जहां, सभी अधिकारियों को जिला युवा उत्सव की तैयारी में जुटने का निर्देश दिया है. वहीं, राज्यस्तरीय युवा उत्सव को सफल बनाने के लिए कला-संस्कृति मंत्री डा.आलोक रंजन की उपस्थिति में एक सप्ताह के अंदर वृहत बैठक करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, देखिए लिस्ट

वहीं, जिला युवा उत्सव हेतु 22 दिसंबर तक आवेदन प्राप्त किया जाएगा, इसमें 15 से 35 आयु वर्ग के कलाकार अपना निबंधन करा सकते हैं. 24 दिसंबर को प्रेक्षागृह में युवा उत्सव संपन्न होगा और तीन से पांच जनवरी को तक स्टेडियम में राज्यस्तरीय युवा उत्सव संपन्न होगा. प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों पर लगने का निर्देश दिया. बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.