ETV Bharat / state

सहरसा: पदभार ग्रहण करते ही बोलीं SP लिपि सिंह- अपराध नियंत्रण और शराबबंदी प्राथमिकता

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:22 PM IST

एसपी लिपि सिंह ने मंगलवार को सहरसा की एसपी का प्रभार ग्रहण किया. एसपी लिपि सिंह को पुलिस कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

Saharsa
Saharsa

सहरसा: बिहार सरकार ने 12 जिलों के कलेक्टर और 13 जिलों के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया था. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की बेटी आईपीएस अफसर लिपि सिंह को सहरसा का नया एसपी बनाया गया है.

आईपीएस अफसर लिपि सिंह ने एसपी के रुप में सहरसा पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. साथ ही उन्होंने एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया.

इस दौरान एसपी लिपि सिंह ने कहा कि अपराध नियंत्रण और शराबबंदी उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. इसके लिए थाना, सर्किल और एसडीपीओ स्तर से लेकर एसपी स्तर तक एक समन्वय स्थापित कर पुलिस गस्ती पेट्रोलिंग व निरीक्षण निरंतर चलते रहेंगे. साथ ही भूमि विवाद के चलते आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने कहा कि भूमि विवाद को निपटाने के लिये प्रत्येक शनिवार को थाना में अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष द्वारा शिविर का आयोजन किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वैक्सीन: बोले CM नीतीश- पहले दौर में 50+ उम्र वालों का किया जाएगा टीकाकरण

लिपि सिंह को मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल के बाद चुनाव आयोग ने हटा दिया था. लिपि सिंह जनता दल यूनाइटेड के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की बेटी है. आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी हैं.

सहरसा: बिहार सरकार ने 12 जिलों के कलेक्टर और 13 जिलों के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया था. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की बेटी आईपीएस अफसर लिपि सिंह को सहरसा का नया एसपी बनाया गया है.

आईपीएस अफसर लिपि सिंह ने एसपी के रुप में सहरसा पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. साथ ही उन्होंने एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया.

इस दौरान एसपी लिपि सिंह ने कहा कि अपराध नियंत्रण और शराबबंदी उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. इसके लिए थाना, सर्किल और एसडीपीओ स्तर से लेकर एसपी स्तर तक एक समन्वय स्थापित कर पुलिस गस्ती पेट्रोलिंग व निरीक्षण निरंतर चलते रहेंगे. साथ ही भूमि विवाद के चलते आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने कहा कि भूमि विवाद को निपटाने के लिये प्रत्येक शनिवार को थाना में अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष द्वारा शिविर का आयोजन किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वैक्सीन: बोले CM नीतीश- पहले दौर में 50+ उम्र वालों का किया जाएगा टीकाकरण

लिपि सिंह को मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल के बाद चुनाव आयोग ने हटा दिया था. लिपि सिंह जनता दल यूनाइटेड के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की बेटी है. आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.