सहरसा : बिहार के सहरसा में पिता के बदले बेटा के ड्यूटी करने का मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के बिहरा थाना के चौकीदार के बेटे पर आरोप है कि उसकी ड्रेस पहनकर उसका बेटा ड्यूटी करता है और लोगों के साथ दबंगई भी करता है. यह आरोप प्रमुख प्रतिनिधि ने लगाया है. इस बाबत एसपी को भी आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें : सहरसा में फौजी की पिटाई के बाद सड़क पर प्रदर्शन, ASI अशोक कुमार को बर्खास्त करने की मांग
पिता की वर्दी पहन करता है दबंगई : प्रमुख प्रतिनिधि निशांत कुमार के अनुसार बिहरा थाना में पदस्थापित चौकीदार दुर्बल पासवान का बेटा राजा पासवान अपने पिता के बदले थाना में काम करता है. वह न सिर्फ पिता की वर्दी पहनता है, बल्कि कैदियों को भी जेल पहुंचाने जाता है. निशांत ने बताया कि जब इस बात का विरोध किया गया तो राजा पासवान ने उसके साथ धक्का-मुक्की की. उसने बताया कि राजा का वर्दी पहने वीडियो भी वायरल हुआ है.
"मोहर्रम मेला में चौकीदार का बेटा पुलिस वर्दी पहनकर अवैध रूप से दुकानदारों को हड़का रहा था और रंगदारी की मांग कर रहा था. इस बाबत एसपी को आवेदन दिया गया है." - निशांत कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि
पिता की वर्दी पहने वीडियो वायरल : चौकीदार के बेटे का वर्दी पहना वीडियो मोहर्रम के दिन का बताया जा रहा है. इसमें वह पुलिस जीप पर अपने पिता की वर्दी पहनकर बैठा हुआ है. इसके अलावा कुछ फोटोग्राफ भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें राजा वर्दी पहनकर कैदी को ले जा रहा है. राजा पर पिता की वर्दी पहनकर लोगों के साथ दबंगई करने और हड़काने का भी आरोप लगाया गया है.
"राजा पासवान मेरे यहां चौकीदार नहीं है. उसके पिताजी बीमार थे इसलिए वो अपने पिताजी की जगह ड्यूटी कर रहा था." - अकमल हुसैन, थानाध्यक्ष, बिहरा