सहरसा: बिहार के सहरसा ( Saharsa ) में अपराधियों ने छिनतई के क्रम में कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत एक कर्मी को गोली ( Shot During Snatching ) मार दी और मौके से फरार हो गए. वहीं गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों वे उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, घटना सदर थाना इलाके के कहराकुटी का है. गंभीर रूप से घायल रंजन ठाकुर ने बताया कि वह बलुआहाट से अपने दोस्त को ट्रेन पकड़वाने सहरसा रेलवे स्टेशन गया था. लौटने के दौरान सदर थाना क्षेत्र के कहराकुटी से आगे पोखर के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोका और हथियार दिखा कर उसका मोबाइल, 150 रुपये ले लिए. फिर उन लोगों ने 150 रुपये ही होने की बात कह गोली मारकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- आरा में दर्दनाक हादसा, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को स्कॉर्पियो ने कुचला, चार की मौत
जानकारी के अनुसार, जख्मी रंजन ठाकुर दरभंगा जिला का रहने वाला है और बलवाहाट में एनएच 107 का चल रहे निर्माण कार्य मे कार्यरत है. डॉक्टर के अनुसार, गोली कंधे के पास लगी है. मरीज को दवा देकर स्टेबल किया जा रहा है. x-ray करवाकर देखा जायेगा कि गोली अंदर में ही फंसी या फिर बाहर निकल गयी.
ये भी पढ़ें- कर्ज में डूबे पिता 7 साल से लापता.. बेटे ने जीता 25 लाख तो अमिताभ बोले- घर लौट आइये.. बच्चे कमाने लगे हैं
वही, घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने जख्मी का बयान लिया. जख्मी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधिकारी एसबी सिन्हा ने बताया कि छिनतई के दौरान रंजन ठाकुर नामक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया है, जिसे निजी नर्सिंग होम भर्ती करवाया गया है. मरीज की स्थिति खतरे से बाहर है.